पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज पटना के अरविंद महिला कॉलेज के 63वां स्थापना दिवस समारोह में (Tejashwi reached in Arvind Mahila College Patna) पहुंचे. स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर में पूछताछ काउंटर और यूटिलिटी काउंटर का उद्घाटन किया. दरअसल शुक्रवार को राजधानी के अरविंद महिला कॉलेज में कॉलेज की तरफ से 63वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने कहा कि पहली बार मैं किसी महिला कॉलेज में आया हूं. आप सभी अच्छे से पढ़ाई लिखाई कर रही हैं, आप सब अच्छे से पढ़े और आगे बढ़े.
ये भी पढे़ं- नए DGP आरएस भट्टी ने की डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात, देखें तस्वीरें
कॉलेज के स्थापना दिवस पर पहुंचे तेजस्वी: अरविंद महिला कॉलेज के 63वां स्थापना दिवस समारोह में अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने कहा कि आप सभी अच्छे से पढ़ाई लिखाई कर रही हैं. आप सब अच्छे से पढ़े और आगे बढ़े. कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी की गई व्यवस्था बहुत ही सराहनीय है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि यह पहला मौका है जब वह किसी महिला कॉलेज में आए हैं. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति गणेश महतो के अलावे अरविंद महिला कॉलेज की प्रिंसिपल और अन्य लोग भी उपस्थित थे.
बिहार की छात्राएं कम नहीं हैं किसी से: उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की छात्राएं किसी से कम नहीं हैं. आप सभी देश के भविष्य हैं. हम आपके साथ हैं. कॉलेज को विशेष सुविधाए दी जाएंगी. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से उन्होंने कॉलेज के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर को उपलब्ध कराने की अपील भी की. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज को लेकर जो भी जरूरत होगी, शिक्षा मंत्री उसे पूरा करेंगे हमारी इच्छा है कि आप सब पढ़ लिख कर बड़ा नाम कमाए और बिहार का नाम रोशन करें.
"पहली बार मैं किसी महिला कॉलेज में आया हूं. बिहार की छात्राएं किसी से कम नहीं हैं. आप सभी देश के भविष्य हैं. हम आपके साथ हैं. कॉलेज को विशेष सुविधाए दी जाएंगी. कॉलेज को लेकर जो भी जरूरत होगी, शिक्षा मंत्री उसे पूरा करेंगे." :- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार