पटना:बिहार में चुनाव का महापर्व चल रहा है. पार्टियों के बीच खूब बयानबाजी हो रही है. इसी बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र के बयान के बाद बिहार में भी सियासत गरमा गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा.
निशाने पर बीजेपी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र से इस तरह का बयान दिलवाया है. कुछ पार्टियां बीजेपी को बिहार चुनाव में फायदा पहुंचाना चाहती है.
तेजस्वी यादव की बड़ी बातें
- बिहार में चूंकी एनडीए गठबंधन बुरी तरह से चुनाव हार रहा है. इसलिए बीजेपी और आरएसएस ने अपने एजेंडे के तहत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र से इस तरह का बयान दिलवाया है. कुछ पार्टियां बीजेपी को बिहार चुनाव में फायदा पहुंचाना चाहती हैं.
- एएमयू में जो भी हुआ उसकी स्क्रीप्ट बीजेपी और आरएसएस ने ही लिखी थी.
- बीजेपी के पोस्टर में नीतीश कुमार को जगह नहीं दी गई है.
- बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को लेकर कन्फ्यूजड है.
- नीतीश कुमार की जो वैचारिक प्रतिबद्धता है उसे पूरा देश जान चुका है.
- बिहार सरकार कभी मुद्दों की बात नहीं करती है.
- पुलवामा की घटना की चर्चा का ये समय नहीं है, अभी सिर्फ और सिर्फ बिहार के लोग मुद्दे की बात को सुनना चाहते हैं.
- शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता बात करना चाहती है.
- चिराग पासवान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
क्या है एएमयू का मामला
एएमयू में फ्रांस के खिलाफ दो दिन पहले छात्रों के विरोध प्रदर्शन का एक विवादित वीडियो सामने आया है. इसमें एएमयू छात्र व एआइएमआइएम नेता फरहान जुबेरी ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा अगर कोई मुसलमानों का अपमान करेगा तो उसका सिर कलम कर देंगे.