ETV Bharat / state

ETV Bharat के रिपोर्टर पर FIR को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा - सच के साथ ईटीवी भारत

एंबुलेंस मामले में ETV Bharat के पत्रकार उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार चौतरफा घिरती जा रही है. कई विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए सच्चाई सामने लाने में ETV Bharat के प्रयास का समर्थन किया है.

tejashwi
tejashwi
author img

By

Published : May 30, 2021, 1:43 PM IST

पटना: बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले को प्रमुखता से सामने लाने वाले ETV Bharat के पत्रकार उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज किये जाने को लेकर बिहार सरकार चौतरफा घिरती जा रही है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले पर सरकार की आलोचना की है.

ये भी पढ़ें: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ETV Bharat के पत्रकार पर हुई FIR मामले में लिया संज्ञान

उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार ने नयी परिपाटी शुरू की है. सरकार की खामियों व जमीनी हकीकत को रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों के खिलाफ FIR दर्ज हो रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के फर्जी एंबुलेंस का पर्दाफाश करने वाले ETV Bharat के पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है.

  • नीतीश कुमार ने नई परिपाटी शुरू की है। सरकार की ख़ामियों व ज़मीनी हक़ीकत को रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों के ख़िलाफ FIR दर्ज हो रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के फ़र्जी एंबुलेंस का पर्दाफाश करने वाले @ETVBharatBR के पत्रकार के ख़िलाफ FIR दर्ज हुआ है। https://t.co/bnpmuQW8jx

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: बक्सर एम्बुलेंस घोटालाः ETV bharat के रिपोर्टर के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, CBI जांच की मांग की

गौरतलब है कि बिहार के बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर बीजेपी नेता और बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है. बक्सर के सदर थाना में उनपर 500, 506, 290, 420 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी ने उमेश पांडेय पर धमकाने, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी की छवि धूमिल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार: एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

ये भी पढ़ेंः 'हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन'

ये भी पढ़ें: 'फजीहत पर भी गुम हैं अश्विनी चौबे, प्रतिनिधि से कहलवाया- एंबुलेंस नहीं 'मोबाइल यूनिट सेवा' का हुआ उद्घाटन'

ये भी पढ़ें- '4 के चक्कर में फंसे चौबे जी! 4 बार उद्घाटन के बाद भी BS-4 मॉडल एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन पर पेंच'

ये भी पढ़ें: 'तीसरे दिन खुला चौबे जी का चिट्ठा! फोन बजते ही एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन वाले बयान से पलट गए DTO साहब'

पटना: बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले को प्रमुखता से सामने लाने वाले ETV Bharat के पत्रकार उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज किये जाने को लेकर बिहार सरकार चौतरफा घिरती जा रही है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले पर सरकार की आलोचना की है.

ये भी पढ़ें: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ETV Bharat के पत्रकार पर हुई FIR मामले में लिया संज्ञान

उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार ने नयी परिपाटी शुरू की है. सरकार की खामियों व जमीनी हकीकत को रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों के खिलाफ FIR दर्ज हो रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के फर्जी एंबुलेंस का पर्दाफाश करने वाले ETV Bharat के पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है.

  • नीतीश कुमार ने नई परिपाटी शुरू की है। सरकार की ख़ामियों व ज़मीनी हक़ीकत को रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों के ख़िलाफ FIR दर्ज हो रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के फ़र्जी एंबुलेंस का पर्दाफाश करने वाले @ETVBharatBR के पत्रकार के ख़िलाफ FIR दर्ज हुआ है। https://t.co/bnpmuQW8jx

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: बक्सर एम्बुलेंस घोटालाः ETV bharat के रिपोर्टर के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, CBI जांच की मांग की

गौरतलब है कि बिहार के बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर बीजेपी नेता और बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है. बक्सर के सदर थाना में उनपर 500, 506, 290, 420 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी ने उमेश पांडेय पर धमकाने, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी की छवि धूमिल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार: एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

ये भी पढ़ेंः 'हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन'

ये भी पढ़ें: 'फजीहत पर भी गुम हैं अश्विनी चौबे, प्रतिनिधि से कहलवाया- एंबुलेंस नहीं 'मोबाइल यूनिट सेवा' का हुआ उद्घाटन'

ये भी पढ़ें- '4 के चक्कर में फंसे चौबे जी! 4 बार उद्घाटन के बाद भी BS-4 मॉडल एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन पर पेंच'

ये भी पढ़ें: 'तीसरे दिन खुला चौबे जी का चिट्ठा! फोन बजते ही एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन वाले बयान से पलट गए DTO साहब'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.