पटना: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सियासत से दूरी बना रखी है. सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले तेजस्वी इक्के-दुक्के ट्वीट कर रहे हैं. हालांकि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद मौजूदा हालात पर उन्होनें ट्वीट किया है. ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार को घेरते हुए जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व सीएम के बारे में जानकारी भी मांगी है.
-
A true democracy is celebrated when people are not closed without reason by their own government. People of india have every right to know the whereabout of three former Chief ministers of Jammu & Kashmir.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A true democracy is celebrated when people are not closed without reason by their own government. People of india have every right to know the whereabout of three former Chief ministers of Jammu & Kashmir.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2019A true democracy is celebrated when people are not closed without reason by their own government. People of india have every right to know the whereabout of three former Chief ministers of Jammu & Kashmir.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2019
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'देश के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं, सच्चे लोकतंत्र का जश्न हम तब मनाते हैं जब बिना किसी कारण के लोगों को अपने ही सरकार के द्वारा बंद नहीं किया गया हो.'
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म
गौरतलब है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया गया है. अनुच्छेद-370 हटाने के फैसले पर केंद्र की मोदी सरकार ने मुहर लगा दी. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए खत्म हो गया है. इसकी सूचना गृह मत्री अमित शाह ने संसद के दोनों सदनों में दी थी. गृम मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आर्टिकल 370 से जम्मू-कश्मीर और देश दोनों का भला नहीं हुआ है. इसके हटने से अब कश्मीर से आतंकवाद खत्म होगा और वहां का विकास होगा.
पूर्व तीन सीएम नजरबंद
गौरतलब है कि 370 हटाने के बाद राज्य के तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया. वहीं 370 हटने पर सियासत जारी है. बिहार में कांग्रेस, राजद 370 हटाने पर लगातार विरोध कर रही है. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व भी लगातार विरोध में उतरी हुई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अनुच्छेद 370 हटाने के तरीके को असंवैधानिक बताया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान को नकारा गया है.
अनुच्छेद 370 हटाना सरकार की भूल: मणिशंकर अय्यर
वहीं ईटीवी भारत से साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने को भूल बताया. इतना ही नहीं उन्होंने इस फैसले से कश्मीर में फिलिस्तीन जैसे हालात होने की भी बात कही. मोदी सरकार के इस कदम से कश्मीरियों के बीच सकारात्मक संदेश नहीं गया है. उलटे वे लोग और अलग-थलग महसूस करने लगे हैं.