पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया है. आरजेडी ने अपनी तरफ से 50 ट्रेन देने की घोषणा की है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि ट्रेन का किराया राष्ट्रीय जनता दल सरकार के खाते में ट्रांसफर करेगी.
राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से अब यह मांग की गई है कि जिन लोगों के पास खाने के पैसे नहीं हैं उन लोगों से सरकार रेल किराया चुकाने को कह रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि पार्टी अपनी तरफ से 50 ट्रेन का किराया देने को तैयार है. तेजस्वी ने कहा है कि हम इन बिहारी मजदूर भाइयों की तरफ से 50 रेलगाड़ियों का किराया सरकार को देंगे. सरकार अगले 5 दिनों में ट्रेनों की व्यवस्था करे.
आरजेडी करेगी किराया ट्रांसफर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार इंतजाम करें, उनके खाते में पार्टी तुरंत किराया ट्रांसफर कर देगी. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार नशा मुक्ति के नाम पर 24,000 करोड़ और जल जीवन हरियाली के नाम पर साढ़े 24,000 करोड़ रुपये के साथ विज्ञापन के नाम पर 500 करोड़ खर्च कर सकती है. लेकिन, गरीबों का जीवन बचाने के लिए 500 रुपये किराया सरकार के पास नहीं है.
राज्य सरकार से लगाई गुहार
तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक राज्य सरकार को ही ट्रेनों का इंतजाम करना है. इसलिए हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि वह मजदूर भाइयों से किराया नहीं लें क्योंकि मुख्य विपक्षी पार्टी राजद शुरुआती 50 ट्रेनों का किराया वहन करने के लिए तैयार है. राजद उनके किराए की राशि राज्य सरकार को चेक के माध्यम से जब कहे तब सौंप देगी.