पटना: आज जिस दौर से देश गुजर रहा है, उसमें हम राजद के साथियों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है. देश के सामने उत्पन्न चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हमें पंचायत और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा. साथ ही पार्टी के साथियों को वैचारिक रूप से लैस होना जरूरी है. ये बातें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित अम्बेदकर परिचर्चा कार्यक्रम (RJD discussion program on Ambedka) के प्रशिक्षण प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: तमिलनाडु के पूर्व DGP राजद में शामिल..कहा- 'RJD ए टू जेड की पार्टी'
"बिहार में महागठबंधन बनने के बाद हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भाजपा की करारी हार हुई है. गुजरात, उत्तर प्रदेश, उतराखंड और आसाम को छोड़कर अन्य राज्यों में चोरी, बेईमानी और असंवैधानिक सरकार है. भाजपा को पिछले लोकसभा चुनावों में मिली जीत उसका उच्चतम स्कोर है. जो स्थितियां बन रही है 2024 में भाजपा का सफाया निश्चित है" - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
संगठन की मजबूती पर जोरः तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल आज देश की सबसे बड़ी जनाधार वाली पार्टी है. इसे और भी विस्तारित करने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष, पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं को जोड़े रहने की जिम्मेवारी उनके ऊपर ही होती है. उन्होंने कहा कि हमें अन्तिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाने का काम करना है. राजद पहली ऐसी पार्टी है जिसने अतिपिछड़ी और दलित समुदाय को अधिक से अधिक भागीदारी देने के उद्देश्य से सांगठनिक स्तर पर आरक्षण की व्यवस्था लागू की है. इस बार तीन महिलाओं को पार्टी के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई है.
केंद्र सरकार पर तेजस्वी का हमला: तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति लागू है. देश आज महंगाई, बेरोजगारी, बेबसी और लाचारी से त्रस्त है. देश चलाने वालों को नौजवानों, किसानों, कामगारों और व्यवसायियों की कोई चिंता नहीं है. संविधान और लोकतंत्र आज खतरे में है. देश की संपत्तियां बेची जा रही हैं. ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की पहल पर बिहार में जो सात दलों का गठबंधन बना इसका असर आज पूरे देश में दिखाई पड़ रहा है. साम्प्रदायिक और विभाजनकारी शक्तियों से देश को मुक्त करने के लिए बिहार से जो शुरूआत हुई है इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ रही है.
अफवाह पर ध्यान नहीं देने की नसीहतः तेजस्वी ने कहा कि 2024 में पराजय के बाद 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा कहीं दिखाई नहीं पड़ेगी. बिहार जेपी की भूमि रही है और देश को बराबर एक दिशा देने का काम करती रही है. तेजस्वी ने कहा उन्हें अपने फायदे का कोई लोभ नहीं है. देश का जिसमें फायदा हो वही मेरा फायदा है. लोगों को भ्रमित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तरह-तरह की बातें और अफवाहें फैलायी जाती रही है. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आयेगा वैसे-वैसे तरह-तरह की बातें और अफवाहें फैलायी जायेगी, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: आरजेडी का अंबेडकर पर परिचर्चा, दो मई तक अनुमंडल स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन
जगदानंद सिंह ने अध्यक्षता कीः कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि संगठन को गांव और बूथ स्तर तक ले जाने की पहल जो हमारे साथियों ने की है उसका परिणाम अच्छा आ रहा है. कहीं कुछ कमी है तो आप साथियों के सहयोग से उसे भी पूरा कर लेना है. किसी भी संघर्ष को हमें आप साथियों के सहयोग से जीतने में निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने किया.
जिलाध्यक्षों को शाॅल देकर सम्मानित कियाः राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा सभी नव मनोनीत जिलाध्यक्षों को प्रमाण पत्र दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह एवं प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने सभी जिलाध्यक्षों को शाॅल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, विधान परिषद के उप सभापति डाॅ रामचन्द्र पूर्वे, राष्ट्रीय महासिचव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, सहित पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा अम्बेदकर परिचर्चा कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्रभारी उपस्थित रहे.