पटना: बिहार में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में एक बार फिर शीतयुद्ध देखने को मिल रहा है. युवाओं के सम्मेलन में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का फोटो पोस्टर पर नहीं लगाया गया. इस पर जब तेज प्रताप (Tej Pratap) से सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कर दिया कि तेजस्वी हमारे अर्जुन हैं, हमारे दिल में बसते हैं.
ये भी पढ़ें- जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप- 'हिटलर हो गए हैं, कुर्सी को बपौती समझते हैं'
दरअसल, पोस्टर की लड़ाई राजद में कोई नई नहीं है. तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव में जब पूरे राजद की कमान संभाली थी तो हर पोस्टर पर से राबड़ी देवी, लालू यादव और तेज प्रताप के फोटो हटा दिए गए थे. सवाल उठा तो कहा गया कि हम बिहार से माफी मांग लेते हैं कि पीछे हम से जो गलतियां हुई हैं उसे माफ कर दिया जाए.
तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर के नारा भी दिया गया तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार, लेकिन जब तेज प्रताप ने पोस्टर लगवाना शुरू किए तो तेजस्वी यादव गायब हो गए थे. जब तेजस्वी ने रफ्तार पकड़ी तो पोस्टर से लालू गायब हो गए. सवाल ये उठ रहा है कि जब सब कुछ एक ही परिवार को करना है, तो विभेद की ये बातें रह क्यों जाती हैं.
ये भी पढ़ें- पोस्टर विवाद पर बोले तेजप्रताप- 'मेरे दिल में बसते हैं तेजस्वी, वो हमारे अर्जुन हैं'
बता दें कि रविवार को छात्र राजद (RJD Student Wing) की बैठक आयोजित की गई. इसे लेकर लगाए गए पोस्टर्स में सिर्फ लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की ही तस्वीर को जगह दी गई है. तेजस्वी यादव अपने भाई तेजप्रताप के पोस्टर से गायब हैं. तेजप्रताप यादव ही छात्र राजद के संगठन के मुख्य कर्ता धर्ता हैं, लेकिन बिहार में राजद पार्टी को मुख्य रूप से तेजस्वी यादव ही देख रहे हैं. ऐसे में पोस्टर में उनको जगह नहीं देने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.