पटनाः राजद नेता (RJD Leader) और छात्र जन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने विभिन्न जिलों से आए छात्र नेताओं के साथ रविवार को बैठक की. इस बैठक में तेजप्रताप यादव ने जिले और अनुमंडल के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की और कहा कि यह संगठन लगातार मजबूत होता जा रहा है. अभी तक इससे 21 हजार छात्र जुड़ चुके हैं.
इसे भी पढे़ं- RJD के पोस्टर में सब हैं... तेज प्रताप को छोड़कर, क्या 'अर्जुन' ने 'कृष्ण' को औकात बता दी?
तेजप्रताप यादव ने कहा कि इस परिषद से एक लाख से ज्यादा छात्रों को जोड़ने का टारगेट रखा गया है और जल्द ही हम इस टारगेट को पूरा भी कर लेंगे. हमारा संगठन जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रहा है. वहीं इसके बाद राजद नेता ने जातिगत जनगणना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
"केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि देश में जातीय जनगणना हो. क्योंकि अगर जातीय जनगणना हो जाएगा तो उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. बिहार में राज्य सरकार अपने खर्चे से जनगणना कराए. इसे लेकर छात्र जनशक्ति परिषद मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेगा और मिलकर इसे कराने की मांग करेगा."- तेजप्रताप यादव, राजद नेता
"तेजस्वी यादव का पद संवैधानिक है और यही कारण है कि हम उनका फोटो अपने पोस्टर में नहीं लगा सकते हैं. किसकी तस्वीर पोस्टर में है और किसका नहीं, इससे कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. और वह हमेशा हमारे दिल में रहते हैं."- तेजप्रताप यादव, राजद नेता
इसे भी पढे़ं- तेजप्रताप को तेजस्वी का स्पष्ट संदेश, 'लालू यादव ने दिया है जगदानंद सिंह को फ्री हैंड'
तेज प्रताप यादव ने कहा कि किसान संगठनों के द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद को छात्र जनशक्ति परिषद का भरपूर समर्थन रहेगा. बड़ी संख्या में इस परिषद के छात्र सड़क पर उतरकर किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव को पोस्टर में जगह नहीं देने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी तो हमारे दिल में हैं.