पटनाः आरजेडी के पूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) की बारात आज जीरादेई प्रखंड के चांदपाली जा रही है. जहां शिरकत करने के लिए लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना से रवाना हो गए हैं. सिवान जाने से पहले एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा परिवार शुरू से ओसामा शहाब के साथ रहा है.
ये भी पढ़ेंः शहाबुद्दीन के बेटे के निकाह में शरीक हुए तेजस्वी यादव, ट्विटर पर दी शुभकामनाएं
तेज प्रताप यादव ने कहा कि निकाह के दिन हम शामिल नहीं हो सके थे इसलिए आज उनकी बारात में जा रहे हैं. पत्रकारों ने जब पूछा कि जेडीयू के गुलाम रसूल बलियावी कहते हैं कि दुख की घड़ी में आरजेडी ने ओसामा का साथ नहीं दिया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी शुरू से ओसामा शहाब के साथ रही है. दुख की घड़ी में भी हमारी उनसे हमेशा मुलाकात हुई है. हमलोग हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं.
दरअसल, ओसामा की शादी में शरीक होने तेज प्रताप यादव दोपहर अपने सरकारी आवास 12 स्टैंड रोड से निकले. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बुलावा आया है इसलिए जा रहा हूं. ओसामा से हमारी पहले भी मुलाकात होती रही है. निकाह के दिन तेजस्वी यादव भी गए थे.
बता दें कि 11 अक्टूबर को ओसामा शहाब के निकाह के दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिवान के प्रतापपुर स्थित उनके पैतृक घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने ओसामा से मुलाकात की. उसके बाद सभी लोगों के साथ तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलूम मदरसा भी गए थे. तेजस्वी निकाह के दौरान ओसामा के साथ उनके बगल में बैठे रहे. करीब डेढ़ घंटे तक वे ओसामा के साथ ही रहे. तेजस्वी यादव ने निकाह का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ओसामा से गले मिलकर मुबारकबाद भी दी. बुधवार को उनकी बारात चांदपाली जा रही है. जहां तेज प्रताप यादव शरीक होंगे.
ये भी पढ़ेंः चांदपाली की शहजादी से निकाह करेंगे ओसामा, मरने से पहले शहाबुद्दीन ने तय की थी शादी
दरअसल मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपने बेटे ओसामा शहाब की शादी अपने दोस्त मोहम्मद आफताब की पुत्री आयशा के साथ बहुत पहले ही तय कर दी थी. ओसामा शहाब के होने वाले ससुर मो. आफताब आलम दुबई में एक बैंक के मैनेजर हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा और एक बेटी डॉक्टर हैं. आयशा ने AMU से MBBS की पढ़ाई की है. आज मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब उनकी बहू को लाने चांदपाली जा रहे हैं. शादी में कई बड़े नेता भी शामिल हुए हैं.