पटना: क्या आरजेडी ( RJD ) के अंदर मचे घमासान को लालू (Lalu Prasad Yadav) शांत नहीं करा पा रहे. यह सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक के बाद एक हमले कर रहे हैं. उनके ट्वीट ने एक बार फिर पार्टी के अंदर मचे बवंडर को उजागर किया है. सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर तेज प्रताप इस ट्वीट के जरिये किस पर निशाना साध रहे हैं और क्यों.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह की हैसियत पर उठाए सवाल, कहा- हिम्मत है तो मुझ पर कार्रवाई कर के दिखाएं
माना जा रहा है कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) पर तेज प्रताप अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साध रहे हैं. दरअसल तेजस्वी ने अपने राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का बड़ा श्रेय दिया था. मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले संजय यादव को तेजस्वी का दाहिना हाथ भी माना जाता है. संजय यादव और तेजस्वी की मुलाकात साल 2010 में हुई थी, तब तेजस्वी आईपीएल में थे.
दरअसल तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले हैं. संजय ने दिल्ली से एमएससी और एमबीए की पढ़ाई की है. वे एक आईटी कंपनी में नौकरी करते थे. तेजस्वी से मुलाकात के बाद नौकरी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ज्वाइन की थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में भी संजय यादव ने आरजेडी के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी. तेज प्रताप का के निशाने पर तेजस्वी यादव ही दिख रहे हैं.
तेज प्रताप ने ट्वीट के जरिये एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारों पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है.
-
जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 19, 2021जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 19, 2021
तेज प्रताप के इस ट्वीट से एक बात तो बिल्कुल साफ हो गई है कि लालू परिवार में अंदरखाने ही बवाल मचा हुआ है. आरजेडी में मतभेद की बात तेज प्रताप इस ट्वीट के जरिये स्वीकार भी कर रहे हैं.
बता दें कि आरजेडी ( RJD ) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. तेजस्वी यादव जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) के साथ खड़ें हैं, तो वहीं तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल ने जगदानंद सिंह की हैसियत पर ही सवाल उठा दिया है.
दरअसल, बुधवार को तेजप्रताप ( Tej Pratap Yadav ) के करीबी छात्र आरजेडी के अध्यक्ष आकाश यादव को जगदानंद सिंह द्वारा पद से हटाए जाने के बाद पार्टी और परिवार, दोनों में बवाल मचा है. तेज प्रताप के तेवर बता रहे हैं कि यह तूफान अब जल्दी थमने वाला नहीं है. तेजप्रताप का कहना है कि बिना नोटिस दिए छात्र आरजेडी के अध्यक्ष को पार्टी ने हटा दिया गया है. बिना नोटिस के हटा देना गलत है.
युवा विंग के आकाश यादव को हटाकर गगन कुमार को कमान सौंपने से तेज प्रताप यादव भड़क गये और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलती है और आरजेडी का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. आज जो हुआ वो आरजेडी के संविधान के खिलाफ हुआ.'
यह भी पढ़ें- अभी भी नाराज हैं जगदानंद सिंह, RJD के लिए मुश्किल की घड़ी, कैसे मनाएंगे लालू!
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त, देते फिर रहे धमकी: BJP