पटनाः लालू यादव के आने से राजद कार्यकर्ता सहित नेता काफी खुश हैं. पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव इतने खुश हैं कि फिर से साइकिल चलाने लगे. राबड़ी आवास पर लालू यादव से मिलने के बाद तेज प्रताप यादव साइकिल से ही अपने आवास के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पूछने पर उन्होंने कहा कि अब लालू यादव आ गए हैं. इसलिए साइकिल चला रहे हैं. देश से BJP को उखाड़ देना है.
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: हिम्मत है तो बागेश्वर बाबा को रोक कर दिखाएं.. अश्विनी चौबे की तेजप्रताप को खुली चुनौती
साइकिल चलाने से पर्यावरण बचेगाः बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लालू यादव के स्वागत में पटना एयरपोर्ट भी पहुंचे थे. उसके बाद वो राबड़ी आवास भी गए. कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास से साइकिल से ही अपने आवास के लिए निकल गए. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की. कहा कि पर्यावरण को बचाना है इसीलिए साइकिल से अपने आवास जा रहे हैं. उन्होंने कहा की लालू यादव पटना आ गए हैं. विपक्षी एकता को मजबूत करेंगे और केंद्र के सरकार को उखाड़ देंगे. लालू यादव जनता के नेता हैं. जन जन में उनकी पकड़ है. वो बहुत कुछ कर दिखाएंगे.
2024 में भाजपा को केंद्र से उखाड़ना हैः बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने कामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. आए दिन कोई न कोई नया काम करते रहते हैं. साइकिल चलाना तो उनकी पुरानी आदते है. इससे पहले भी कई बार तेज प्रताप यादव साइकिल चलाते नजर आए हैं. तेज प्रताप का साइकिल चलाते एक वीडियो भी आया था, जिसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा था. इसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसपर लोग सोशल मीडिया पर रील भी बनाने लगे थे. बता दें कि बिहार में विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार पहले से मुहिम छेड़े हुए हैं. अब लालू यादव आ गए हैं तो इसे और मजबूती मिलेगी. लालू यादव के आने के बाद तेज प्रताप ने भविष्यवाणी भी कर दिए हैं कि 2024 में भाजपा को केंद्र से उखाड़ देना है.
"लालू यादव के आने से बहुत खुशी हो रही है. इसलिए साइकिल चला रहे हैं और पर्यावरण को बचा रहे हैं. साइकिल चलाते रहना चाहिए, इससे फिटनेस बना रहता है. पिता जी आ जाने से केंद्र अब हिल जाएगा. 2024 में भाजपा को एकदम उखाड़ देना है." -तेज प्रताप यादव, पर्यावरण मंत्री, बिहार सरकार