पटनाः बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अनोखे काम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. साइकिल चलाने वाले तेज प्रताप यादव अब चरखा थाम लिए हैं. बुधवार को तेज प्रताप यादव ने जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर पटना में जेपी निवास पहुंचे. उन्होंने जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चरखा चलाने का काम किया.
यह भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav: 'लालू यादव आए हैं, इसलिए साइकिल चला रहे हैं, अब BJP को उखाड़ देना है'
खुद को चरखा चलाने से नहीं रोक पाए तेज प्रतापः बुधवार को लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई. इस मौके पर तेज प्रयाप यादव जेपी आवास पहुंचे. उन्होंने जेपी की प्रतिमा पर फूल चढाकर प्रभावती चरखा समिति (Prabhavati Charkha Committee) में पहुंचे. खादी का वस्त्र कैसे बनाया जाता है, इसकी जानकारी ली. चरखा चलाने वाली महिलाओं से भी मुलाकात की. इस दौरान तेज प्रताप यादव खुद को चरखा चलाने से नहीं रोक पाए. इस दौरान उन्होंने काम करने वाली महिलाओं की भी सराहना की.
गांधी जयंती पर साइकिल से पहुंचे थे जेपी आवास : तेज प्रताप यादव जेपी आवास तक साइकिल से ही गए थे. पर्यावरण को बचाने का संदेश देने वाले तेज प्रताप यादव काफी समय से साइकिल चला रहे हैं. तेज प्रताप कार्यालय भी साइकिल से ही जाते हैं. पिछले दिनों एक गाना भी वायरल हुआ था, जिसमें तेज प्रताप साइकिल चला रहे हैं और बैकग्राउंड में 'हमरा बुझाता बबुआ डीएम होईहे, ओहसे ऊपर सीएम होईहे और ओहसे ऊपर पीएम होईहे हो..' तेज प्रताप के समर्थकों ने इस गाने को खूब पसंद किया था.
बयान से भी चर्चा में रहते हैं मंत्रीः तेज प्रताय यादव अपने बयान को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था जो काफी चर्चा में रहा था. लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'मोदी की रोजी रोटी लालू परिवार से चलता है'. हाल में तेज प्रताप ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'सम्राट चौधरी शकुनी मामा के पुत्र हैं', जिन्होंने महाभारत कराया.