पटना/मथुरा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने बुधवार को वृंदावन में रुद्राभिषेक (Rudrabhishek In Vrindavan For Lalu Yadav Health) किया और अपने पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उनको वृंदावन में यूपी पुलिस के द्वारा रोक लिया गया था, जिसके कारण वह पूजा नहीं कर पाए थे.
पढ़ें- तेज प्रताप का आरोप- 'योगी के इशारे पर UP पुलिस ने गोवर्धन परिक्रमा करने से रोका, थाने में बैठाया'
वृंदावन में तेज प्रताप ने किया रुद्राभिषेक: तेज प्रताप ने अपने पिता के जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना के साथ रुद्राभिषेक किया. इस दौरान पूरे विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की गई. पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच लालू के बड़े लाल ने भोलेनाथ से पिता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं लालू प्रसादः कई बार लालू यादव यह कह चुके हैं कि वह भगवान भोलेनाथ में अगाध श्रद्धा रखते हैं और कई बार भगवान भोलेनाथ उनके सपने में भी आये हैं. ऐसे में जब राजद सुप्रीमो गंभीर रूप से बीमार हैं तो उनके बड़े बेटे भगवान भोलेनाथ की शरण मे आकर उनका रुद्राभिषेक कर रहे हैं ताकि उनके पिता पर से कष्ट, ग्रह विघ्न दूर हो और वह जल्द स्वस्थ होकर दिल्ली से वापस अपने घर लौटें.
इससे पहले यूपी सरकार पर तेज ने लगाए थे गंभीर आरोप: दरअसल मंगलवार को तेज प्रताप ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था कि मथुरा में उनको करीब आधे घंटे तक थाने में बैठा कर रखा गया और उनको गोवर्धन परिक्रमा करने से भी रोका गया. तेज प्रताप के अनुसार वह अपने बीमार पिता के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए भगवान के दरबार में आए थे.
उन्होंने यह भी कहा था कि गत 20 वर्षों में ऐसा पहली दफा हुआ है जब मथुरा पुलिस के आला अधिकारियों ने ऐसा किया है. बता दें कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत में जल्द सुधार हो इसको लेकर तेज प्रताप वृंदावन में हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वे गोवर्धन पर्वत पहुंचे थे, जहां उन्हें दर्शन करने से मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च ने रोका और आधे घंटे तक थाने में ही बैठाए रखा.
तेज प्रताप ने लिया ये प्रण: गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वो भगवान की शरण में जा रहे हैं. वो वहां तब तक रहेंगे जबतक उनके पिता लालू यादव पूरी तरह से ठीक होकर घर नहीं लौट आते हैं.
लालू यादव का दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज : गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार की शाम अपनी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीढ़ी से फिसल कर गिर गए थे. जिसके कारण उनके दाहिने कंधे में चोट लगी थी. दर्द बढ़ने के बाद उनको पारस हॉस्पिटल में सोमवार की अहले सुबह एडमिट कराया गया. पारस हॉस्पिटल में 2 दिन तक एडमिट रहने के बाद लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए बुधवार की शाम दिल्ली एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम उनके हालात पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.