ETV Bharat / state

MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब - बिहार विधान परिषद चुनाव

बिहार विधान परिषद चुनाव में तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav On MLC Election In Bihar) के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद की तरफ से छह सीटों की मांग की गई थी. लेकिन इस मांग पर पार्टी ने ध्यान नहीं दिया. इसपर तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

Tej Pratap Yadav On MLC Election In Bihar
Tej Pratap Yadav On MLC Election In Bihar
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/पटना: राजद विधायक व लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, बिहार में होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में कांग्रेस और राजद का गठबंधन होगा या नहीं या दोनों मिलकर चुनाव लड़ेगी या नहीं इस पर निर्णय राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेना है. दोनों पार्टी के आलाकमान इस पर मिलकर फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप पर FIR: BJP का तंज- 'पिता की संस्कृति को बढ़ा रहे हैं आगे, होनी चाहिए कार्रवाई'

तेज प्रताप यादव ने कहा कि, विधान परिषद के चुनाव में राजद युवाओं को टिकट देगी. युवाओं को तरजीह देगी. जब उनसे यह पूछा गया कि उनके खुद के संगठन छात्र जन शक्ति परिषद से कितने लोगों को वह विधान परिषद चुनाव लड़वाना चाहते हैं तो, इस पर उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया. इतना जरुर कहा कि राजद पूरा एकजुट है. हम समर्थन राजद का कर रहे हैं.

MLC चुनाव पर तेज प्रताप यादव का बयान

बता दें, बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. विधानसभा उपचुनाव में राजद और कांग्रेस का सालों पुराना गठबंधन टूट गया था. लेकिन इस चुनाव में दोनों पार्टियां फिर साथ आ सकती हैं. इन मुद्दों पर दोनों पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक दूसरे से बातचीत कर रही है. दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के तरफ से मांग उठी थी कि, छह सीटें विधान परिषद चुनाव के लिए राजद की तरफ से छात्र जनशक्ति परिषद को दी जाए.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

छात्र जनशक्ति परिषद का तर्क है कि, बिहार के ज्यादातर छात्र और युवा तेज प्रताप के साथ हैं और इस संगठन से जुड़े हुए हैं. वहीं संगठन की इस मांग के बाद से राजद की ओर से कोई भी नेता जवाब नहीं दे रहा था. लेकिन तेज प्रताप विधानपरिषद चुनाव में अपने संगठन के लोगों के लिए टिकट के मुद्दे पर शुक्रवार को शांत दिखे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/पटना: राजद विधायक व लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, बिहार में होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में कांग्रेस और राजद का गठबंधन होगा या नहीं या दोनों मिलकर चुनाव लड़ेगी या नहीं इस पर निर्णय राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेना है. दोनों पार्टी के आलाकमान इस पर मिलकर फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप पर FIR: BJP का तंज- 'पिता की संस्कृति को बढ़ा रहे हैं आगे, होनी चाहिए कार्रवाई'

तेज प्रताप यादव ने कहा कि, विधान परिषद के चुनाव में राजद युवाओं को टिकट देगी. युवाओं को तरजीह देगी. जब उनसे यह पूछा गया कि उनके खुद के संगठन छात्र जन शक्ति परिषद से कितने लोगों को वह विधान परिषद चुनाव लड़वाना चाहते हैं तो, इस पर उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया. इतना जरुर कहा कि राजद पूरा एकजुट है. हम समर्थन राजद का कर रहे हैं.

MLC चुनाव पर तेज प्रताप यादव का बयान

बता दें, बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. विधानसभा उपचुनाव में राजद और कांग्रेस का सालों पुराना गठबंधन टूट गया था. लेकिन इस चुनाव में दोनों पार्टियां फिर साथ आ सकती हैं. इन मुद्दों पर दोनों पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक दूसरे से बातचीत कर रही है. दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के तरफ से मांग उठी थी कि, छह सीटें विधान परिषद चुनाव के लिए राजद की तरफ से छात्र जनशक्ति परिषद को दी जाए.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

छात्र जनशक्ति परिषद का तर्क है कि, बिहार के ज्यादातर छात्र और युवा तेज प्रताप के साथ हैं और इस संगठन से जुड़े हुए हैं. वहीं संगठन की इस मांग के बाद से राजद की ओर से कोई भी नेता जवाब नहीं दे रहा था. लेकिन तेज प्रताप विधानपरिषद चुनाव में अपने संगठन के लोगों के लिए टिकट के मुद्दे पर शुक्रवार को शांत दिखे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.