ETV Bharat / state

तेज प्रताप ने 'जनता दरबार' की घोषणा कर इरादे किए साफ, बढ़ी लालू की मुश्किल - Tej Pratap Yadav controversy

तेजस्वी यादव की पकड़ अब पार्टी पर ज्यादा मजबूत है और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मजबूती से तेजस्वी के पक्ष में खड़े हैं. ऐसे में अब लालू प्रसाद यादव ही तेज प्रताप के भविष्य को लेकर फैसला कर सकते हैं और सबकी नजर भी अब उसी पर है.

tej-pratap
tej-pratap
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:36 AM IST

पटना: बिहार में प्रमुख विपक्षी दल और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार दोनों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों भाइयों के बीच भी विवाद (Conflict) साफ दिख रहा है. जहां तेज प्रताप तेजस्वी के नजदीकी संजय यादव पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं तेजस्वी यादव बड़े भाई तेजप्रताप को बड़ों की इज्जत करने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लालू के दोनों बेटे 'आमने-सामने', जगदानंद के बहाने एक-दूसरे पर छोड़ रहे तीर

अब तेज प्रताप यादव की पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाने की घोषणा से विवाद और बढ़ना तय है. परिवार से लेकर पार्टी तक तेज प्रताप हमेशा विवादों में रहे हैं. वो पार्टी में अपनी उपेक्षा का भी आरोप लगाते रहे हैं और अब प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर खुलकर आरोप लगा रहे हैं कि वो कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप- 'हिटलर हो गए हैं, कुर्सी को बपौती समझते हैं'

वहीं तेजस्वी के नजदीकी संजय यादव पर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा लगाने का भी आरोप लगा रहे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने बयान देकर तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेजस्वी ने दिल्ली जाते-जाते यह कह दिया कि बड़ों की इज्जत करना हमारे माता-पिता ने सिखाया है. अपने बड़े भाई को साफ सलाह दे दी है कि जगदानंद सिंह की इज्जत करें.

ये भी पढ़ें: राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, तेजस्वी से नहीं हुई मुलाकात तो निकाली अपनी भड़ास

लेकिन इधर तेज प्रताप यादव ने पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाने की घोषणा से अपना इरादा साफ कर दिया है. अब जनता दरबार कैसे लगाते हैं यह भी देखना दिलचस्प है. जगदानंद सिंह इसके लिए तैयार होते हैं या नहीं और यदि जनता दरबार लगाने की अनुमति नहीं देते हैं तब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव क्या कदम उठाते हैं.

तेजस्वी दिल्ली चले गए हैं, यह बोलकर कि वहां 6 बहने हैं और राखी आ रही है. साथ ही प्रधानमंत्री से मुलाकात भी करनी है. अभी तय है कि लालू प्रसाद यादव से पूरे मामले पर तेजस्वी चर्चा भी करेंगे. ऐसे में तेज प्रताप दिल्ली जाते हैं कि नहीं इस पर भी सबकी नजर है, क्योंकि पूरे मामले में लालू प्रसाद यादव की ही अब महत्वपूर्ण भूमिका होनी है. लालू प्रसाद यादव पहले भी विवाद का समाधान निकालते रहे हैं. लेकिन तेज प्रताप का तेवर साफ दिखता है कि इस बार भी आसानी से मानने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप

जगदानंद सिंह ने जब से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाली है, पार्टी ने एक नई संस्कृति का विकास किया है और अनुशासन पर सबसे ज्यादा जोर है. जगदानंद सिंह के अनुशासन के कारण पार्टी के कुछ नेताओं ने पहले भी आपत्ति जताई थी. तेज प्रताप यादव लगातार इसको लेकर विरोध जताते रहे हैं लेकिन तेज प्रताप यादव का मामला केवल पार्टी में बदले कार्य संस्कृति तक ही नहीं है, वो पार्टी में अपनी बड़ी भागीदारी भी चाहते हैं जो अब तक उन्हें नहीं मिली है.

विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भले ही कुछ सीटें अपने मनपसंद उम्मीवार को जरूर दिला देते हैं, लेकिन अब तेज प्रताप बड़ी भूमिका निभाने चाहते हैं. सोशल मीडिया में तो यह दिखाने की कोशिश भी करते हैं कि लालू के असली वारिस वही हैं. लेकिन तेजस्वी यादव की पकड़ अब पार्टी पर ज्यादा मजबूत है और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मजबूती से तेजस्वी के पक्ष में खड़े हैं. ऐसे में अब लालू प्रसाद यादव ही तेज प्रताप के भविष्य को लेकर फैसला कर सकते हैं और सबकी नजर भी अब उसी पर है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने जमकर निकाली भड़ास, जगदानंद सिंह से लेकर शिवानंद तिवारी पर बरसे

ये भी पढ़ें: गुस्से में राबड़ी आवास से निकले तेज प्रताप यादव, संजय यादव पर लगाया बड़ा आरोप

ये भी पढ़ें: आकाश को हटाकर बोले जगदानंद सिंह- 'हमने किसी को नहीं हटाया, पद पहले से था रिक्त'

ये भी पढ़ें: RJD में मनमानी पर तेज प्रताप की खरी खरी- 'कुर्सी किसी की बपौती नहीं'

पटना: बिहार में प्रमुख विपक्षी दल और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार दोनों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों भाइयों के बीच भी विवाद (Conflict) साफ दिख रहा है. जहां तेज प्रताप तेजस्वी के नजदीकी संजय यादव पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं तेजस्वी यादव बड़े भाई तेजप्रताप को बड़ों की इज्जत करने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लालू के दोनों बेटे 'आमने-सामने', जगदानंद के बहाने एक-दूसरे पर छोड़ रहे तीर

अब तेज प्रताप यादव की पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाने की घोषणा से विवाद और बढ़ना तय है. परिवार से लेकर पार्टी तक तेज प्रताप हमेशा विवादों में रहे हैं. वो पार्टी में अपनी उपेक्षा का भी आरोप लगाते रहे हैं और अब प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर खुलकर आरोप लगा रहे हैं कि वो कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप- 'हिटलर हो गए हैं, कुर्सी को बपौती समझते हैं'

वहीं तेजस्वी के नजदीकी संजय यादव पर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा लगाने का भी आरोप लगा रहे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने बयान देकर तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेजस्वी ने दिल्ली जाते-जाते यह कह दिया कि बड़ों की इज्जत करना हमारे माता-पिता ने सिखाया है. अपने बड़े भाई को साफ सलाह दे दी है कि जगदानंद सिंह की इज्जत करें.

ये भी पढ़ें: राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, तेजस्वी से नहीं हुई मुलाकात तो निकाली अपनी भड़ास

लेकिन इधर तेज प्रताप यादव ने पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाने की घोषणा से अपना इरादा साफ कर दिया है. अब जनता दरबार कैसे लगाते हैं यह भी देखना दिलचस्प है. जगदानंद सिंह इसके लिए तैयार होते हैं या नहीं और यदि जनता दरबार लगाने की अनुमति नहीं देते हैं तब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव क्या कदम उठाते हैं.

तेजस्वी दिल्ली चले गए हैं, यह बोलकर कि वहां 6 बहने हैं और राखी आ रही है. साथ ही प्रधानमंत्री से मुलाकात भी करनी है. अभी तय है कि लालू प्रसाद यादव से पूरे मामले पर तेजस्वी चर्चा भी करेंगे. ऐसे में तेज प्रताप दिल्ली जाते हैं कि नहीं इस पर भी सबकी नजर है, क्योंकि पूरे मामले में लालू प्रसाद यादव की ही अब महत्वपूर्ण भूमिका होनी है. लालू प्रसाद यादव पहले भी विवाद का समाधान निकालते रहे हैं. लेकिन तेज प्रताप का तेवर साफ दिखता है कि इस बार भी आसानी से मानने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप

जगदानंद सिंह ने जब से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाली है, पार्टी ने एक नई संस्कृति का विकास किया है और अनुशासन पर सबसे ज्यादा जोर है. जगदानंद सिंह के अनुशासन के कारण पार्टी के कुछ नेताओं ने पहले भी आपत्ति जताई थी. तेज प्रताप यादव लगातार इसको लेकर विरोध जताते रहे हैं लेकिन तेज प्रताप यादव का मामला केवल पार्टी में बदले कार्य संस्कृति तक ही नहीं है, वो पार्टी में अपनी बड़ी भागीदारी भी चाहते हैं जो अब तक उन्हें नहीं मिली है.

विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भले ही कुछ सीटें अपने मनपसंद उम्मीवार को जरूर दिला देते हैं, लेकिन अब तेज प्रताप बड़ी भूमिका निभाने चाहते हैं. सोशल मीडिया में तो यह दिखाने की कोशिश भी करते हैं कि लालू के असली वारिस वही हैं. लेकिन तेजस्वी यादव की पकड़ अब पार्टी पर ज्यादा मजबूत है और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मजबूती से तेजस्वी के पक्ष में खड़े हैं. ऐसे में अब लालू प्रसाद यादव ही तेज प्रताप के भविष्य को लेकर फैसला कर सकते हैं और सबकी नजर भी अब उसी पर है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने जमकर निकाली भड़ास, जगदानंद सिंह से लेकर शिवानंद तिवारी पर बरसे

ये भी पढ़ें: गुस्से में राबड़ी आवास से निकले तेज प्रताप यादव, संजय यादव पर लगाया बड़ा आरोप

ये भी पढ़ें: आकाश को हटाकर बोले जगदानंद सिंह- 'हमने किसी को नहीं हटाया, पद पहले से था रिक्त'

ये भी पढ़ें: RJD में मनमानी पर तेज प्रताप की खरी खरी- 'कुर्सी किसी की बपौती नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.