पटनाः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक तेज प्रताप यादव ने गर्दनीबाग अस्पताल परिसर से 36 सिलेंडर कबाड़ की हालत में बरामद होने की खबर मिलने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल के ज्यादातर विभाग में ताला देख तेज प्रताप अस्पताल प्रशासन पर जमकर भड़के.
ये भी पढ़ें- बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर
''मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को खराब कर दिया है. ऐसे लोगों को जल्द ही इस्तीफा दे देना चाहिए. अस्पताल में आने पर पता चला कि सीएस मीटिंग कर रहे हैं और लोग बाहर परेशान हैं.''- तेज प्रताप यादव, आरजेडी विधायक
ये भी पढ़ें- कोरोना थर्ड वेवः बिहार सरकार का मेगा प्लान तैयार, बोले स्वास्थ्य मंत्री-ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी
कूड़े में मिले 36 ऑक्सीजन सिलेंडर
बता दें कि पटना के गर्दनीबाग अस्पताल में 36 नए ऑक्सीजन सिलेंडर कबाड़ में फेंके हुए मिले. सिविल सर्जन और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के बीचों बीच फेंके इस सिलेंडर को देखने वाला कोई नहीं है. ब्रांड न्यू ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर पटना स्वास्थ्य महकमे की इस लापरवाही को लेकर जब पटना के सिविल सर्जन विभा कुमारी से बातचीत की गई, तो उन्होंने हकीकत छुपाने की भी कोशिश की.