पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे सह बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि सीएम नीतीश कुमार को कोरोना है. सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हैं. अधिकारियों ने अपनी नौकरी बचाने के लिए उनकी गलत रिपोर्ट दी है. ईटीवी भारत बिहार के स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे से खास बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने बिहार में चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में आज तक किसी को रोजगार नहीं मिला है. इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद हो गई हैं. वहीं, उन्होंने अपने पिता लालू यादव के शासन काल में चल रही चीनी मिल और रेल कारखानों का भी जिक्र किया. तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में अबकी राजद की सरकार बनेगी. गरीब वर्तमान सरकार से पूरी तरह निराश और हताश हैं.
कृष्ण का अर्जुन करेगा शासन
पार्टी में चल रही अनबन को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संगठन को तोड़ने का काम कर रही है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने खुद को कृष्ण की उपाधि देते हुए कहा कि इस बार चाहे कुछ हो जाए वो कृष्ण की तरह अर्जुन अपने छोटे अनुज तेजस्वी को कुर्सी में बैठाएंगे. तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल को समंदर बताते हुए कहा कि इससे अगर एक दो लोटा पानी कम भी हो जाए, तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
सबसे ज्यादा टूट जदयू में होती है- तेज प्रताप
आरजेडी में टूट के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि सभी पार्टियों में टूट होती है. चाहे वो बीजेपी हो या जदयू, सभी में टूट होती हैं. सबसे ज्यादा टूट जदयू में होती है. तेज प्रताप ने कहा कि क्या सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल में टूट हो रही है. सभी इसी बात के पीछे क्यों पड़े हैं. जरा अन्य पार्टियों को भी देख लीजिए.
महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट
महागठबंधन के अन्य दल तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं हैं. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि कृष्ण के रहते अर्जुन को ही कुर्सी पर बैठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि होने वाली महाभारत में जीत हमारे अर्जुन अनुज तेजस्वी की होगी. वही कुर्सी पर बैठेगा.
'तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार'
तेज प्रताप ने कहा कि हम तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार बनाने का काम करेंगे. हम लगातार जनता के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ रहे हैं. सड़कों पर हम मोर्चा खोल रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए हैं. ऐसे में सरकार सिर्फ गरीबों को ठग रहे हैं. हम सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत को मिले न्याय-तेज प्रताप
तेज प्रताप ने कहा कि लालू यादव के समय में बिहार में यूनिवर्सिटी खोली गईं. आज उनकी हालत जर्जर हो चली है. सरकार इसपर ध्यान नहीं देती. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान टैलेंटेड हैं. आप सुशांत सिंह राजपूत को देख लीजिए. बिहार के बाहर नौजवानों के साथ क्या होता है देख लीजिए. हमारी सरकार से मांग है कि राजगीर में बनने वाली फिल्म सिटी उन्हीं के नाम पर हो. फिल्म बनाने के लिए सब्सिडी दी जाए.
शिक्षा और स्वास्थ्य रहेगा मुख्य मुद्दा
आरजेडी विधायक तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव से पहले हम मेनिफेस्टो लाएंगे. उसमें हमारा मुख्य मुद्दा शिक्षा और स्वास्थ्य होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नौजवानों की हक की लड़ाई लड़ेंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमारी पार्टी आवाज बुलंद करेगी. इसके साथ-साथ बिहार में उद्योग धंधों को प्राथमिकता दी जाएगी. बिहार में नई-नई फैक्ट्रियों को लगाने की दिशा में जोर दिया जाएगा.
सरकार बनाने के लिए पिताजी से मिले नीतीश
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वो हमारे पिता लालू यादव जी से मिलने आए थे, तब उन्होंने कहा था कि अभी हमें मौका दे दीजिए आगे तेज और तेजस्वी हैं ही. ऐसे में अब काहे नहीं छोड़ रहे कुर्सी. बीमार हैं, अब उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. हम हैं न राजनीति करने के लिए.
तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को चाचा कहकर संबोधित करते हुए कहा, 'मैं सावन के पहले सोमवार के दिन चाचा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. वो स्वस्थ रहें.'