पटनाः लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) स्वर्गीय शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की बारात में शामिल होने सिवान गए हैं. जाने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दे दिया.
ये भी पढ़ेंः युवा दे रहे बिहार की सियासत को नई दिशा, सोच के साथ ही बदल गए चुनावी मुद्दे
ओसामा शहाब की शादी में जाने से पहले पत्रकारों ने तेजप्रताप से पूछा कि तेजस्वी यादव ने अपको पद यात्रा करने के लिए शुभकामना दी थी. इस पर तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें भी आशीर्वाद है कि अच्छे से काम करें और मुख्यमंत्री बनें.
बता दें कि इससे पहले भी तेज प्रताप कई बार कह चुके हैं कि उनके छोटे भाई से कोई लड़ाई नहीं है. ये सब मीडिया की फैलाई हुई बात है. लेकिन राजनीति गलियारे ये चर्चा खूब गर्म है कि भाई-भाई में अनबन है और हाल के दिनों में तेजप्रताप के कई बयानों और ट्वीट से ऐसा लगा भी कि तेज प्रताप पार्टी में अपनी भूमिका से खुश नहीं हैं. हालांकि दोनों में से कोई भी खुलकर एक-दूसरे की मुखालफत नहीं करते हैं
ये भी पढ़ेंः शहाबुद्दीन के बैटे ओसामा शहाब की शादी में शरीक होने गए तेज प्रताप, कहा- हमारा परिवार शुरू से उनके साथ
दरअसल पिछले दिनों तेजप्रताप ने बिना नाम लिए आरोप लगाया था कि कुछ लोग आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं. इसलिए उनके पिता लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है. वहीं, आरजेडी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी तेज प्रताप यादव का नाम शामिल नहीं है. लेकिन आज जिस तरह तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया, उससे ये लगता है कि लालू यादव के पटना आने के बाद परिवार में छिड़ी यह लड़ाई उपचुनाव तक थम सकती है.