ETV Bharat / state

बोले तेज प्रताप- कोराना वायरस की बढ़ रही है संख्या, केंद्र के नुमाइंदो कुर्सी के पीछे - पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार सरकार के कदम को पर्याप्त नहीं बताया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर तंज कसा है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि बिहार में कोई सार्थक कदम धरातल पर नहीं उठाया गया है.

तेज प्रताप
तेज प्रताप
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 8:36 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस के आतंक से पूरा विश्व डरा हुआ है. इंडिया में भी इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में यह संख्या सर्वाधिक केरल और हरियाणा में है. जहां, 14 मरीज पॉजिटीव पाये गए हैं. वहीं, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को निशाने पर लिया है.

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कोरोना के दशहत के बीच एमपी में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर तंज कसा है. ट्वीट कर तेज प्रताप ने एमपी में सरकार बनाने के लिए बीजेपी आलाकमान और नेताओं की टकटकी पर कटाक्ष किया है. आरजेडी नेता ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और भारत सरकार के नुमाइंदे कुर्सी की ओर टकटकी लगाए लोकतंत्र को छत-विक्षत कर रहे हैं. बाद में कहेंगे कि हमें पहले से सजग रहना चाहिए था. आगे तेज प्रताप ने लिखा, 'बिहार में भी जनादेश के लुटेरों ने अमंगल करके रखा है, कोई सार्थक कदम धरातल पर नहीं है.

  • भारत में #Coronavirus के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और भारत सरकार के नुमाइंदे कुर्सी की ओर टकटकी लगाए लोकतंत्र को छत-विछत कर रहे हैं।

    बाद में कहेंगे कि हमें पहले से सजग रहना चाहिए था।

    बिहार में भी जनादेश के लुटेरों ने अमंगल करके रखा है, कोई सार्थक कदम धरातल पर नहीं है।

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद में उठा कोरोना का मामला

बता दें कि देश में अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को गैरजरूरी विदेश यात्रा से बचने को कहा है. इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तर प्रदेश दौरा स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा में भी बुधवार को कोरोना वायरस का मुद्दा उठा.

पटनाः कोरोना वायरस के आतंक से पूरा विश्व डरा हुआ है. इंडिया में भी इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में यह संख्या सर्वाधिक केरल और हरियाणा में है. जहां, 14 मरीज पॉजिटीव पाये गए हैं. वहीं, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को निशाने पर लिया है.

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कोरोना के दशहत के बीच एमपी में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर तंज कसा है. ट्वीट कर तेज प्रताप ने एमपी में सरकार बनाने के लिए बीजेपी आलाकमान और नेताओं की टकटकी पर कटाक्ष किया है. आरजेडी नेता ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और भारत सरकार के नुमाइंदे कुर्सी की ओर टकटकी लगाए लोकतंत्र को छत-विक्षत कर रहे हैं. बाद में कहेंगे कि हमें पहले से सजग रहना चाहिए था. आगे तेज प्रताप ने लिखा, 'बिहार में भी जनादेश के लुटेरों ने अमंगल करके रखा है, कोई सार्थक कदम धरातल पर नहीं है.

  • भारत में #Coronavirus के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और भारत सरकार के नुमाइंदे कुर्सी की ओर टकटकी लगाए लोकतंत्र को छत-विछत कर रहे हैं।

    बाद में कहेंगे कि हमें पहले से सजग रहना चाहिए था।

    बिहार में भी जनादेश के लुटेरों ने अमंगल करके रखा है, कोई सार्थक कदम धरातल पर नहीं है।

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद में उठा कोरोना का मामला

बता दें कि देश में अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को गैरजरूरी विदेश यात्रा से बचने को कहा है. इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तर प्रदेश दौरा स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा में भी बुधवार को कोरोना वायरस का मुद्दा उठा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.