पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने पटना के इस्कॉन मंदिर ( Iskcon Temple ) प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने दावा किया है कि यहां पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि इस बाबत वे जल्द सबूत भी पेश करेंगे.
दरअसल, तेज प्रताप यादव 'सेकेंड लालू तेज प्रताप' फेसबुक पेज पर लाइव थे. इस दौरान उन्होंने इस्कॉन मंदिर प्रबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वहां पर आठ साल के मासूम का शोषण किया गया. यही नहीं, उन्होंने दावा किया कि इसका मेरे पास पक्के सबूत भी हैं, जिन्हें मैं जल्द ही जनहित में लाऊंगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढ़ें: तेजस्वी से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, 10 मिनट के इंतजार के बाद बैरंग लौटे
तेज प्रताप ने कहा कि कुछ दिन पहले इस्कॉन मंदिर गए, लेकिन वहां उन्हें छठियार का आयोजन होता नहीं मिला. तेज प्रताप ने कहा कि पूरे विश्व में जन्माष्टमी के छठे दिन बाद यह पर्व मना, लेकिन पटना स्थित इस्कॉन में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ.
तेज प्रताप ने कहा कि पटना के इस्कॉन मंदिर में कुछ लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण काम किया है. उन्होंने लाइव के दौरान तीन चोर लोगों का नाम भी लिया. उन्होंने कहा कि तीन से चार लोगों ने इसे खराब कर रखा है.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप को RJD दफ्तर में नहीं मिली जगह तो लगाया अपने आवास पर जनता दरबार
तेज प्रताप ने दावा किया कि इस बाबत उन्होंने गोपाल कृष्ण महाराज को सूचित किया था कि वहां चीजें ठीक नहीं हैं. चार पांच लोग मंदिर का काम भी नहीं होने दे रहे हैं. लालू के बड़े बेटे ने कहा कि पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, उनके भक्त हरिकेशव दास, हरि प्रेम दास और प्रमोद ने मंदिर को बर्बाद करने का काम किया है.
लाइव के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि पूरे मामले की शिकायत उन्होंने मायापुर के महाराज से की है. हसनपुर के विधायक के अनुसार, जहां से मंदिर का संचालन होता है, वहां के गोपाल कृष्ण महाराज से गुजारिश की है कि वह पटना आकर मंदिर का हाल देख लें. तेज प्रताप ने कहा कि मंदिर को बर्बाद किया जा रहा है और इसका मेरे पास सबूत भी हैं.