पटना: राजद के विधानसभा घेराव के दौरान तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों एक साथ नजर आए. इस दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा कि पहले पुलिस ने लाठी चलाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया तो लाठी चली.
ये भी पढ़ें- RJD का विधानसभा घेरावः कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी और तेजप्रताप ने दी गिरफ्तारी
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को उकसाया
तेजप्रताप यादव ने कहा कि पुलिसवालों ने राजद कार्यकर्ता पर पत्थर भी फेंका है. उनका कहना था कि निश्चित तौर पर राजद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उकसाया है.
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ डाकबंगला चौराहा
बता दें कि आज डाकबंगला चैराहा इस दौरान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था और बाद में राजद नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता आज डाकबंगला पर सरकार के विरोध में गिरफ्तारी दी है.