पटना: बिहार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में छाये रहते हैं. शुक्रवार को वह अलग ही रंग में दिखे. तेज प्रताप ने राजधानी में विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया और काम में कोताही करने वालों को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान वह पार्कों में बच्चों के साथ घूम रहे थे और उनसे समस्या सुन रहे थे. तेज प्रताप को बच्चे घूम-घूमकर पार्कों की समस्या बता रहे थे.
ये भी पढ़ें : Bihar News: एक्शन में दिखे तेज प्रताप, पटना शहर के पार्क का शुरू किया निरीक्षण
पार्क के सुपरवाइजर को लगाई फटकार : पटना में पार्कों के निरीक्षण के दौरान मंत्री तेज प्रताप ने कंकड़बाग और राजेंद्रनगर के डॉक्टर काॅलोनी पार्क सहित अन्य कई पार्कों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां मौजूद गंदगी और रखरखाव में कमी को लेकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. एक सुपरवाइजर को तेजप्रताप ने कहा "आपको फोन लगाते हैं तो आप उठाते क्यों नहीं हैं. आज तो आपकी नौकरी गई".
छोटे बच्चों ने तेज प्रताप को बताई समस्या : निरीक्षण के दौरान इलाके के लोगों ने भी विभाग के कर्मचारियों और आला अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई पार्कों की स्थिति जर्जर है. उन्होंने छोटे छोटे बच्चों से बातें भी की. छोटे-छोटे बच्चों ने भी कई तरह की समस्या गिनाई. इन सब पर संज्ञान लेते हुए सभी काम को तुरंत दुरुस्त कराने का तेजप्रताप ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया.
झूलों में लगा ताला खुलवाया: अपने निरीक्षण के दौरान तेज प्रताप ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने के साथ ही तमाम तरह के दिशा निर्देश जारी करते हुए चेतावनी दी कि अगर काम में कोताही बरती तो कार्रवाई तय है. वहीं मंत्री ने आम लोगों और बच्चों की शिकायत पर पार्कों में मौजूद झूलों में लगे तालों को तुड़वाया और खराब पड़े झूलों को भी अपने सामने ही ठीक करवाया. तेज प्रताप ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने सामने ही पार्कों की साफ सफाई भी करवाई.