पटना: 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक तरफ पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज बड़े गर्व के साथ फहराया जा रहा है. तो दूसरी और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास टू एम स्टैंड रोड पर भी झंडोत्तोलन किया.
लोगों के बीच बांटी गई मिठाइयां
इस दौरान सैकड़ों राजद समर्थक तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास में मौजूद रहे. सबसे पहले तेज प्रताप यादव ने झंडे को सलामी दी और उसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच मिठाइयां बांटी है.
ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में किया झंडोत्तोलन
फागू चौहान ने किया ध्वजारोहण
बता दें कि पटना के गांधी मैदान में राजकीय सम्मान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. राज्यवासियों को गणतंत्र की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह संकल्प लेना है कि हम बिहार को आगे ले जाएंगे.