पटना: सीएए और एनआरसी के खिलाफ पिछले कई दिनों से सब्जीबाग में धरना प्रदर्शन हो रहा है. आंदोलन को धार देने के लिए तेज प्रताप यादव यहां पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वह निकले और खादी मॉल में शॉपिंग की. इसके बाद देसी अंदाज में उन्होंने कुल्हड़ की चाय का स्वाद लिया.
तेज प्रताप यादव ने गुरुवार शाम सब्जीबाग इलाके में सीएए-एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन में वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. आंदोलन में शामिल लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं, तेजप्रताप यादव ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर हम लोगों का स्टैंड क्लीयर है. हर हाल में इसका विरोध करना है. इसके बाद वो स्थानीय चाय की दुकान पर पहुंचे और चाय की चुस्कियां लेते नजर आए. इस दौरान सेल्फी लेने वालों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
पटना का सब्जीबाग और दिल्ली का शाहीन बाग
सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुआ महिलाओं का यह आंदोलन कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. अब तो शाहीन बाग की तर्ज पर देश के दूसरे हिस्सों में भी महिलाएं सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं. इस आंदोलन में तेज प्रताप यादव के अलावा सीपीआई के युवा नेता सह जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई बड़े नेता शिरकत कर चुके हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस आंदोलन का समर्थन देने की बात कही है.