पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले यानी आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. राबड़ी आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं का सुबह से ही भीड़ लगा हुआ है. इसी कड़ी में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
''तेजस्वी को जन्मदिन का बहुत बड़ा गिफ्ट दे दिया है. वे इस बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. एग्जिट पोल के परिणाम आने के बाद कई ऐसे कारण हैं, जो बताता है कि तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे. जनता ने पूरा विश्वास हमारे महागठबंधन पर किया है. जनता का प्यार और स्नेह मिला है. बेरोजगारी और पलायन मुख्य मुद्दा है, जिसके कारण ज्यादातर लोग वर्तमान सरकार से नाराज थे और उन्होंने हमें समर्थन देने का काम किया है. बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं ने भी हमारा साथ दिया है. किसान की जो हालात वर्तमान सरकार ने बना दिया है. इसको लेकर किसान गरीब बेरोजगार युवा सभी ने हमारा साथ दिया है'' :- तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता
आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह
एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की संभावना के चलते आरजेडी कार्यकर्ताओं में बर्थडे ब्वाय को लेकर खासा उत्साह है. लेकिन पार्टी ने साफ किया कि वह सोमवार को अपना जन्मदिन बेहद सादगी के साथ मनाएंगे. तेजस्वी यादव के इस फैसले की जानकारी सभी पार्टीजनों को भी दी गई थी.