पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरजेडी की तरफ से 2 जून को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. इसमें बड़ी संख्या में नेताओं को बुलाया गया है. जिसमें बीजेपी को भी न्योता भेजा गया है. लेकिन खास बात यह है कि जो कार्ड छपा है. उस पर प्रेषक सिर्फ राबड़ी देवी हैं. इस कार्ड पर कहीं भी तेज प्रताप और तेजस्वी यादव का नाम नहीं छपा है.
2 जून को होगी इफ्तार पार्टी
बता दें कि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी नेताओं को भी इस बार दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने का न्योता दिया है. 2 जून को राबड़ी देवी की तरफ से 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.
न्योता मिलने की हुई पुष्टि
बीजेपी नेता अजीत कुमार चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है कि पहली बार राबड़ी देवी ने बीजेपी नेताओं को दावत-ए-इफ्तार के लिए आमंत्रित किया है. बीजेपी नेता ने राबड़ी देवी को इसके लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कल्चर से अब राष्ट्रीय जनता दल भी सीख ले रहा है. आमंत्रण पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है.