पटना(बिहटा): राजधानी से सटे बिहटा के नेउरा ओपी के पास भवन निर्माण के लिये बने गड्ढे में डूबकर 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक किशोर की पहचान नेउरा कुम्हार टोली निवासी लक्ष्मण चौधरी के पुत्र शंकर कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद पुलिस नहीं पहुंची. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
डूबने से किशोर की हुई मौत
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह शंकर घर से बकरी चराने के लिये निकला था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढ़े में गिर गया. जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन कई घटों तक कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं गड्ढे में घुसकर खोजबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. इसके बाद किशोर को डॉक्टर के पास ले गए. जहां इसकी मौत की पुष्टि होते ही उनका गुस्सा सड़क पर फुट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.
3 लाख का दिया गया मुआवजा
वहीं, इस पूरी घटना पर नेउरा ओपी के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भवन निर्माण के बनाये गए गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में उस कंपनी के बीच परिवार वालों की वार्ता हुई. जिसमें मृतक के परिवार को मुआवजा के रूप में 3 लाख देकर मामला शांत करवाया गया. जिसके बाद परिजनों ने थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया और यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया गया.