पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर लेवल परीक्षा की पीटी का रिजल्ट आने के बाद अब मेन्स के लिए आवेदन फॉर्म भरा जा रहा है. मेन्स का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 मार्च है. लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. आ रही दिक्कतों के बाद अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग पहुंचे. इस बाबत इस बाबत ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा ने अभ्यर्थियों से बात की. अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए हमारी मदद करनी चाहिए.
बिहार के विभिन्न जिलों से कर्मचारी चयन आयोग पहुंचे अभ्यर्थी अपनी परेशानियों को लेकर आवेदन जमा कर रहे हैं. उनका कहना है कि कर्मचारी चयन आयोग ने जो वेबसाइट पर आवेदन भरने की सुविधा दी है. उस पर पेमेंट करने के बाद भी कई तरह की तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. अभ्यर्थियों ने कहा तकनीकी दिक्कतों को लेकर हम किस से सवाल करें, ये बताने वाला कोई नहीं है. वहीं आयोग के उपलब्ध कराए गए ई-मेल पर मेल करने पर भी समय पर रिस्पांस नहीं मिल रहा है.
65 हजार छात्रों ने पास की पीटी
आयोग ने फरवरी महीने में लंबे समय के बाद इंटर लेवल पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, जिसमें करीब 65 हजार अभ्यर्थियों को मेन्स के लिए सफलता मिली है. अप्रैल के पहले हफ्ते में होने वाले मेन्स के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 16 मार्च है. ऑनलाइन आवेदन भरने में हो रही परेशानी के कारण अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग के चक्कर लगा रहे हैं.