पटना: सोमवार की सुबह गांधी मैदान थाना इलाके में एक मकान में जोरदार धमाका हुआ था. इसके बाद जांच के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम बनाई गई है. यह टीम घटना की जांच के बाद पुलिस महानिदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
'5 लोग गंभीर रूप से घायल'
बता दें कि राजधानी के गांधी मैदान थाना इलाके के दलदली रोड स्थित सालिमपुर अहरा गली नंबर 1 के एक मकान में ब्लास्ट हो गया था. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी उपेन्द्र शर्मा और सीटी एपी (सेंट्रल) डी अमरकेश ने कहा था कि छोटा सिलेंडर ब्लास्ट किया है. इसी वजह से यह घटना घटी है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि बम ब्लास्ट ही हुआ है. जिसके कारण पूरा मकान क्षतिग्रस्त हुआ. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.