ETV Bharat / state

Bihar Shikshak Niyamawali : 11 जुलाई को पटना में होगा प्रदर्शन, नई नियमावली के खिलाफ विधायक आवास घेरेगा शिक्षक संघ

शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षक अभ्यर्थी और शिक्षक संघ नई नियमावली का लगातार विरोध कर रहे हैं. इस नियमावली के खिलाफ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के लोग आगामी 11 जुलाई को पटना में विधायकों के आवास का घेराव करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ
राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:12 PM IST

1

पटना: बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में ऐलान कर दिया है. प्रदेश के तमाम नियोजित शिक्षक आगामी विधानमंडल सत्र के दौरान 11 जुलाई को पटना की सड़कों पर उतरेंगे. प्रदेश के तमाम शिक्षक पटना पहुंचकर अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे. बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि साथ ही शिक्षक अहिंसक आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Vacancy: नई नियमावली के खिलाफ नियोजित शिक्षकों का आंदोलन, आज भितिहरवा से निकालेंगे विरोध यात्रा

100 से भी ज्यादा माननीय सदस्यों समर्थन: बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि विधानमंडल के पूरे सत्र के दौरान पटना में विधायक आवास पर डेरा डालकर रहेंगे. जब तक राज्य कर्मी की दर्जा की घोषणा विधानमंडल के इसी सत्र में सरकार से पास नहीं करा लेते वह हटेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि विधान मंडल के 100 से भी ज्यादा माननीय सदस्यों ने बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने का लिखित समर्थन किया है.इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी समर्थन पत्र भेजा है.

खामियों को लेकर के ज्ञापन: शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि विपक्षी एकजुटता की बैठक में शामिल कई दलों के प्रमुखों को शिक्षक संघ की ओर से नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विभिन्न खामियों को लेकर के ज्ञापन भी सौंपा गया है. उन्हें बताया गया है कि किस प्रकार पूर्व से वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को परीक्षा के लिए बाध्य किया जा रहा है ताकि वह परीक्षा में सम्मिलित होकर युवा शिक्षक अभ्यर्थियों की जगह की हकमारी कर सकें.

"सरकार शिक्षकों के सम्मान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है. शिक्षकों को अपमानित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. विधानमंडल सत्र के दौरान 11 जुलाई को पटना की सड़कों पर उतरेंगे. प्रदेश के तमाम शिक्षक पटना पहुंचकर अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे." -शत्रुघ्न प्रसाद, महासचिव, बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ

1

पटना: बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में ऐलान कर दिया है. प्रदेश के तमाम नियोजित शिक्षक आगामी विधानमंडल सत्र के दौरान 11 जुलाई को पटना की सड़कों पर उतरेंगे. प्रदेश के तमाम शिक्षक पटना पहुंचकर अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे. बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि साथ ही शिक्षक अहिंसक आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Vacancy: नई नियमावली के खिलाफ नियोजित शिक्षकों का आंदोलन, आज भितिहरवा से निकालेंगे विरोध यात्रा

100 से भी ज्यादा माननीय सदस्यों समर्थन: बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि विधानमंडल के पूरे सत्र के दौरान पटना में विधायक आवास पर डेरा डालकर रहेंगे. जब तक राज्य कर्मी की दर्जा की घोषणा विधानमंडल के इसी सत्र में सरकार से पास नहीं करा लेते वह हटेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि विधान मंडल के 100 से भी ज्यादा माननीय सदस्यों ने बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने का लिखित समर्थन किया है.इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी समर्थन पत्र भेजा है.

खामियों को लेकर के ज्ञापन: शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि विपक्षी एकजुटता की बैठक में शामिल कई दलों के प्रमुखों को शिक्षक संघ की ओर से नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विभिन्न खामियों को लेकर के ज्ञापन भी सौंपा गया है. उन्हें बताया गया है कि किस प्रकार पूर्व से वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को परीक्षा के लिए बाध्य किया जा रहा है ताकि वह परीक्षा में सम्मिलित होकर युवा शिक्षक अभ्यर्थियों की जगह की हकमारी कर सकें.

"सरकार शिक्षकों के सम्मान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है. शिक्षकों को अपमानित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. विधानमंडल सत्र के दौरान 11 जुलाई को पटना की सड़कों पर उतरेंगे. प्रदेश के तमाम शिक्षक पटना पहुंचकर अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे." -शत्रुघ्न प्रसाद, महासचिव, बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.