पटना: शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कई महीने से वेतन न मिलने से परेशान शिक्षकों को अब जल्द ही वेतन दिया जाएगा. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वासन दिया है कि अगले 2 हफ्ते के अंदर सभी शिक्षाकर्मियों को वेतन मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: AIFEA ने शिक्षा विभाग को लिखा त्राहिमाम पत्र, शिक्षकों के बकाये भुगतान की मांग
2 हफ्ते में दिया जाएगा वेतन
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बयान जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि सरकार बिहार के शिक्षकों की कठिनाइयों के प्रति जागरूक और संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन महीने में वेतन लंबित होने की वजह से शिक्षक और शिक्षकों के कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. लेकिन अगले 2 हफ्ते में सभी स्कूल और कॉलेज स्टाफ को वेतन मिल जाएगा.
66 हजार शिक्षकों के लिए जारी किया था वेतन
ईटीवी भारत ने एक दिन पहले ही शिक्षकों की परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया था. दरअसल सरकार ने महज 66000 प्राथमिक शिक्षकों के लिए वेतन जारी किया था. जबकि बाकी करीब ढाई लाख प्राथमिक शिक्षक कई महीने से वेतन के लिए तरस रहे हैं. इसे प्रमुखता से ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए यह पत्र जारी किया है. जिसमें शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अगले 2 हफ्ते में सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को बकाया वेतन मिल जाएगा. जिससे उनकी परेशानी दूर होगी.
ये भी पढ़ें: माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और लाइब्रेरियन के वेतन भुगतान की राशि जारी , प्राथमिक शिक्षकों को है इंतजार
जारी किया गया वेतन और पेंशन
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार से वेतन की राशि नहीं मिलने के बावजूद बिहार सरकार अपनी तरफ से शिक्षकों को वेतन जारी करेगी. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कॉलेज शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के अलावा संस्कृत शिक्षण संस्थाओं के वेतन और पेंशन की राशि भी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लॉकडाउन और अन्य परेशानी के कारण कई विभागों के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. जिसकी वजह से वेतन भुगतान में देरी हुई है.