पटनाः जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary)और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनी. जहां सबसे अधिक लोग शिक्षा विभाग से शिकायत लेकर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः बोले अशोक चौधरी- विशेष टीकाकरण अभियान से तेजस्वी क्यों हैं परेशान?
जनसुनवाई कार्यक्रम में वित्तरहित शिक्षक अपने अनुदान को लेकर शिक्षा मंत्री से गुहार लगाने पहुंचे थे. लेकिन मंत्री के जवाब से अधिकांश शिक्षक संतुष्ट नहीं हुए और शिक्षकों ने यहां तक कह दिया कि मंत्री उन्हें गोल-गोल घुमा रहे हैं.
आज जनसुनवाई कार्यक्रम में सबसे अधिक शिक्षा विभाग से संबंधित समस्या सुनी गई. वैसे आज खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी कार्यकर्ताओं की शिकायत को सुनने पहुंचे थे. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने भी एक-एक कर अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना और उसे दूर करने की कोशिश की.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग बहुत बड़ा है. हर तरह की समस्या को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. यहां सबसे अधिक वित्त रहित शिक्षक मिलने पहुंचे थे.
वहीं, कई कॉलेजों से आए वित्त रहित शिक्षकों ने कहा कि उन्हें पिछले 6 सालों से अनुदान नहीं मिला है और जांच के नाम पर राशि सरकार ने रोक रखी है. मंत्री गोल गोल जवाब दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मांझी के आवास पर लगा जनता दरबार, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं फरियादी
बता दें कि जदयू में जब से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू हुआ है उसके बाद से आज सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली. कार्यकर्ता के साथ आम लोग भी अपनी शिकायत लेकर जदयू कार्यालय पहुंचे थे. कई लोगों को मंत्री ने आश्वासन भी दिया. तो कई लोग मंत्री के उत्तर से संतुष्ट नहीं हुए. खासकर शिक्षक आज फिर निराश होकर लौटे. उन्हें कोई माकूल जवाब नहीं मिला.