पटना: बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकालकर पुतला दहन किया. यह जुलूस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नकली सेवाशर्त के विरोध में निकाली गई. इस दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने नकली सेवाशर्त वापस लो, एनडीए को हराना है, शिक्षकों का अस्तित्व बचना है जैसे गगन भेदी नारा लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया.
शिक्षकों को अपमानित कर रही है सरकार
अर्थी जुलूस के दौरान शिक्षक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भी दिखे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा 15 साल में 04 लाख शिक्षकों का एक भी प्रमुख मांग पूरा नहीं किया गया है. साथ ही शिक्षकों को अपमानित और प्रताड़ित करने की मंशा से नकली सेवाशर्त लागू कर दी गई है.
जदयू-भाजपा प्रत्याशी को नहीं देंगे वोट
इस दौरान शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आदर्श अचार संहिता लागू होने से पहले सरकार के द्वारा 4 लाख शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा, पुरानी सेवाशर्त सहित सात सूत्रीय मांग को पुरी नहीं की गई तो एक करोड़ परिजन अपना वोट जदयू-भाजपा के प्रत्याशी को नहीं देंगे. जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव और जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि गुरुजनों का अपमान करने वाली बिहार सरकार के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई प्रारंभ हो गई है.