ETV Bharat / state

मिडिल से माध्यमिक में अपग्रेड हुए बिहार के 2963 स्कूल, 9वीं कक्षा के लिए हुई शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति - कक्षा के लिए हुई शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की सूची में जारी कर दी है. बारी-बारी से सभी कक्षाओं के लिए कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे.

patna
patna
author img

By

Published : May 1, 2020, 1:03 PM IST

पटना: बिहार के 2963 नए माध्यमिक स्कूलों के लिए सरकार की ओर से तैयारियां जारी हैं. सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि 20 मई तक नए स्कूलों से जुड़े निर्माण और संसाधन आदि के काम पूरा कर लेना है. इस क्रम में शिक्षा विभाग ने इन नए स्कूलों में 9वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की है.

इधर लॉकडाउन की वजह से यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र को सही करने के लिए नया निर्देश जारी किया है. जिसके मुताबिक 2020-21 की कक्षाओं की शुरुआत 1 सितंबर से होगी. नामांकन प्रक्रिया 1 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित होगी. स्नातक में पार्ट-2 और पार्ट-3 की क्लास भी 1 अगस्त से ही शुरू होगी. गर्मी की छुट्टी को कम करने का निर्देश भी यूजीसी ने दिया है और कहा है कि यह 15 दिनों का कर दिया जाए.

patna
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्याल

मिडिल स्कूलों को किया जा रहा अपग्रेड
दरअसल, बिहार के 2963 पंचायतों में माध्यमिक स्कूल नहीं है. उन जगहों के मिडिल स्कूलों को अपग्रेड करके माध्यमिक स्कूल बनाया जा रहा है. ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक भेजने का आदेश दिया था. पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 164 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कक्षा 9 में पढ़ाने के लिए की गई है.

वेतन भुगतान को लेकर जारी हुआ आदेश
वहीं, वेतन भुगतान को लेकर भी सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी हुआ है, जो 34540 कोटि के सहायक शिक्षकों से संबंधित हैं. बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस कोटि के सभी शिक्षकों को उनके योगदान की तिथि से अप्रैल 2020 तक का वेतन भुगतान किया जाए. यह वैसे नवनियुक्त शिक्षक हैं, जिनके प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है. निदेशक ने यह भी कहा है कि भविष्य में अगर इनका शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी या अमान्य पाया जाता है तो उनकी नियुक्ति रद्द करते हुए संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही उन्हें वेतन के रूप में भुगतान की गई राशि की एकमुश्त वसूली भी होगी.

patna
बालक मध्य विद्यालय

हड़ताली शिक्षकों को वेतन का आदेश
सरकार की ओर से हड़ताल पर गए और हड़ताल से लौट चुके सभी शिक्षकों को अप्रैल तक का वेतन देने का आदेश जारी हुआ था. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी प्रधानाध्यापकों को अप्रैल तक का वेतन जारी किया जाए. दरअसल, जिन लोगों ने अपने स्कूल में प्रयोगशाला उपकरण के लिए खर्च की गई राशि का विवरण नहीं दिया था, सरकार ने प्रधानाध्यापकों के वेतन पर जनवरी महीने से ही रोक लगा रखी थी.

4 मई से दूरदर्शन पर चलेंगी क्लासेज
बता दें कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 6 से 8 कक्षा और 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं की भी पढ़ाई के लिए 4 मई से दूरदर्शन बिहार पर प्रसारण होगा. बिहार शिक्षा परियोजना के मुताबिक 9वीं से 12वीं क्लास तक के लिए छात्र-छात्राओं के लिए दिन में 2 बार क्लास होगी. नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राएं पहले से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन, अब उनके लिए 1 दिन में 2 बार क्लास होगी.

जारी हुआ क्लासेज का शेड्यूल
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी रूटीन के मुताबिक छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की घंटी 58 मिनट की होगी. जो सुबह 9:02 पर शुरू होगी और 10:00 बजे तक चलेगी. वहीं, नौवीं एवं दसवीं कक्षा की छात्राओं के लिए पहले की तरह ही 55 मिनट का कार्यक्रम 11:05 से 12:00 बजे तक होगा. इसका पुनः प्रसारण दिन में 3:05 से 4:00 बजे तक होगा. इसी तरह 11वीं-12वीं के छात्र छात्राओं की कक्षा भी 55 मिनट की होगी जो दिन में 10:05 से शुरू होकर 11:00 बजे तक चलेगी. इसका पुनः प्रसारण दिन में 4:05 से शाम 5:00 बजे तक होगा.

पटना: बिहार के 2963 नए माध्यमिक स्कूलों के लिए सरकार की ओर से तैयारियां जारी हैं. सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि 20 मई तक नए स्कूलों से जुड़े निर्माण और संसाधन आदि के काम पूरा कर लेना है. इस क्रम में शिक्षा विभाग ने इन नए स्कूलों में 9वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की है.

इधर लॉकडाउन की वजह से यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र को सही करने के लिए नया निर्देश जारी किया है. जिसके मुताबिक 2020-21 की कक्षाओं की शुरुआत 1 सितंबर से होगी. नामांकन प्रक्रिया 1 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित होगी. स्नातक में पार्ट-2 और पार्ट-3 की क्लास भी 1 अगस्त से ही शुरू होगी. गर्मी की छुट्टी को कम करने का निर्देश भी यूजीसी ने दिया है और कहा है कि यह 15 दिनों का कर दिया जाए.

patna
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्याल

मिडिल स्कूलों को किया जा रहा अपग्रेड
दरअसल, बिहार के 2963 पंचायतों में माध्यमिक स्कूल नहीं है. उन जगहों के मिडिल स्कूलों को अपग्रेड करके माध्यमिक स्कूल बनाया जा रहा है. ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक भेजने का आदेश दिया था. पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 164 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कक्षा 9 में पढ़ाने के लिए की गई है.

वेतन भुगतान को लेकर जारी हुआ आदेश
वहीं, वेतन भुगतान को लेकर भी सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी हुआ है, जो 34540 कोटि के सहायक शिक्षकों से संबंधित हैं. बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस कोटि के सभी शिक्षकों को उनके योगदान की तिथि से अप्रैल 2020 तक का वेतन भुगतान किया जाए. यह वैसे नवनियुक्त शिक्षक हैं, जिनके प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है. निदेशक ने यह भी कहा है कि भविष्य में अगर इनका शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी या अमान्य पाया जाता है तो उनकी नियुक्ति रद्द करते हुए संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही उन्हें वेतन के रूप में भुगतान की गई राशि की एकमुश्त वसूली भी होगी.

patna
बालक मध्य विद्यालय

हड़ताली शिक्षकों को वेतन का आदेश
सरकार की ओर से हड़ताल पर गए और हड़ताल से लौट चुके सभी शिक्षकों को अप्रैल तक का वेतन देने का आदेश जारी हुआ था. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी प्रधानाध्यापकों को अप्रैल तक का वेतन जारी किया जाए. दरअसल, जिन लोगों ने अपने स्कूल में प्रयोगशाला उपकरण के लिए खर्च की गई राशि का विवरण नहीं दिया था, सरकार ने प्रधानाध्यापकों के वेतन पर जनवरी महीने से ही रोक लगा रखी थी.

4 मई से दूरदर्शन पर चलेंगी क्लासेज
बता दें कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 6 से 8 कक्षा और 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं की भी पढ़ाई के लिए 4 मई से दूरदर्शन बिहार पर प्रसारण होगा. बिहार शिक्षा परियोजना के मुताबिक 9वीं से 12वीं क्लास तक के लिए छात्र-छात्राओं के लिए दिन में 2 बार क्लास होगी. नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राएं पहले से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन, अब उनके लिए 1 दिन में 2 बार क्लास होगी.

जारी हुआ क्लासेज का शेड्यूल
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी रूटीन के मुताबिक छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की घंटी 58 मिनट की होगी. जो सुबह 9:02 पर शुरू होगी और 10:00 बजे तक चलेगी. वहीं, नौवीं एवं दसवीं कक्षा की छात्राओं के लिए पहले की तरह ही 55 मिनट का कार्यक्रम 11:05 से 12:00 बजे तक होगा. इसका पुनः प्रसारण दिन में 3:05 से 4:00 बजे तक होगा. इसी तरह 11वीं-12वीं के छात्र छात्राओं की कक्षा भी 55 मिनट की होगी जो दिन में 10:05 से शुरू होकर 11:00 बजे तक चलेगी. इसका पुनः प्रसारण दिन में 4:05 से शाम 5:00 बजे तक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.