पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट आज 22 दिसंबर शुक्रवार से आना शुरू हो जाएगा. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि रिजल्ट जैसे जैसे तैयार होते जाएगा, वेबसाइट पर अपलोड होते जाएगा. अतुल प्रसाद ने बताया कि कई विषयों का अब तक आंसर की नहीं आया है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. बिना आंसर की के रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.
"जैसे-जैसे आंसर की फाइनल होते जाएगा, वैसे ही रिजल्ट जारी होता जाएगा. 'वन जॉब वन रिजल्ट' देना संभव नहीं है. अन्य परीक्षाओं में जहां सौ और हजार में वैकेंसी आती थी, वहीं इसमें एक लाख से अधिक वैकेंसी है. इसलिए वन जॉब, वन रिजल्ट संभव नहीं है."- अतुल प्रसाद, बीपीएससी अध्यक्ष
आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं: बीपीएससी के विशेष सचिव रवि भूषण ने कहा कि पहले चरण में प्रधानाध्यापक और छठी से आठवीं कक्षा के कुछ विषय के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. अन्य रिजल्ट भी समय-समय पर जारी होते रहेंगे. आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के बाद कई शिकायते मिलीं. जैसे किसी अभ्यर्थी का कहना था कि जनरल कैटेगरी में कटऑफ से अधिक नंबर आने पर भी उसका चयन नहीं हुआ. उदाहरण के तौर पर अगर 39 नंबर कटऑफ है और उसे 43 नंबर आया है फिर भी उसका चयन नहीं हुआ है.
दूसरे चरण का रिजल्ट जारी करने की तैयारीः अतुल प्रसाद ने कहा कि जनरल को 40 फीसदी अंक आने पर रिजल्ट दिया जाएगा. ऐसे में 120 नंबर की परीक्षा में उसे 48 नंबर लाना होगा. ऐसे अगर कटऑफ 39 है, जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी को 43 नंबर आया तो उसका चयन नहीं होगा. बताते चले कि 7 दिसंबर से शुरू हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर को समाप्त हुई थी. आयोग इसी वर्ष दूसरे चरण का रिजल्ट जारी कर देने की तैयारी में है. बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए अब 1 लाख 22 हजार 286 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
इसे भी पढ़ेंः BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा 'INDIA' गठबंधन की फुल फॉर्म का सवाल, BJP ने कहा- 'ठगों की जमात'
इसे भी पढ़ेंः TRE 2.0 परीक्षा समाप्त, बोले शिक्षक अभ्यर्थी- 'बहुत कठिन था क्वेश्चन पेपर, पीजीटी टीजीटी लेवल के थे प्रश्न'
इसे भी पढ़ेंः TRE 2.0 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए BPSC ने भाषा विषय में पास करने की अहर्ता को किया खत्म