पटनाः (पटनासिटी) बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान एनएच-30 के पास बाइक सवार व्याक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक व्याक्ति की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रूपसमहाजी इलाके के निवासी धर्मवीर कुमार के रूप में की गई है.
एनएमसीएच में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
धर्मवीर पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र में स्थित नारायणी कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षक के पद पर आसीन थे. शिक्षक धर्मवीर बाईक से विद्यालय आ रहे थे. उसी दौरान किसी वाहन के चपेट में आ गए. जिसकी वजह से वो गम्भीर रूप से घायल हो गए. ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी स्थिती काफी गम्भीर थी. गंभीर स्थिती में इलाज के लिए मृतक धर्मवीर को एनएमसीएच अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों में मचा कोहराम
बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान एनएच-30 बाईपास के पास बाइक सवार शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.शिक्षक की पहचान धर्मवीर कुमार के रूप में हुई. जो नारायणी कन्या उच्च विद्यायल में कार्यरत थे. मामले की जांच पुलिस कर रही है. वहीं उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.