ETV Bharat / state

बड़ी खबर: टीईटी पास हाईस्कूल शिक्षक उम्मीदवारों को 30 जुलाई से मिलेंगे नियोजन पत्र

राजधानी पटना के शिक्षा विभाग (EDUCATION MINISTRY PATNA) ने बचे हुए छठे चरण के उम्मीदवारों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र सौंप देगी. शिक्षा विभाग के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. विभाग के द्वारा जारी किये गये शेड्यूल में 22 जुलाई को अंतिम रूप से मेधासूची तैयार करने के आदेश जारी किये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

हाई स्कूल शिक्षक
हाई स्कूल शिक्षक
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 11:17 AM IST

पटना: बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (Teacher Recruitment Process in Bihar) की शुरुआत फिर से हुई है. लगभग पूरे राज्य में 32 हजार से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र देने का रास्ता साफ हो गया है. इस प्रक्रिया में छठे चरण के अंतर्गत हाईस्कूल शिक्षक के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पटना उच्च न्यायालय ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की (Patna high Court On Teacher Employement) जल्द से जल्द नियुक्ति के लिए जमकर फटकार लगाई थी. इसी आदेश को मानते हुए शिक्षा विभाग ने फिर से नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत करने की बात दोहराई है.

ये भी पढ़ें: लगभग 400 नियोजन इकाइयों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की तारीख, इस दिन होगी चौथे राउंड की काउंसलिंग

हाईकोर्ट ने लगाया फटकार: बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा इतनी जल्दबाजी में नियुक्ति की प्रक्रिया का कार्यान्वन किया जा रहा है, क्योंकि यह नियुक्ति पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में किया जा रहा है. बता दें कि हाईकोर्ट ने 26 सितंबर 2019 के पहले B.Ed पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियोजन प्रकिया में शामिल होने का आदेश दिया था. मिली जानकारी के अनुसार छठे चरण की नियुक्ति प्रकिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग सातवें चरण की नियुक्ति प्रकिया शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

30 जुलाई को मिलेगा नियोजन पत्र: शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 22 जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची बनाया जाएगा. उसके बाद विद्यालयवार और विषयवार रिक्ति हर एक जिले के एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा. उसके बाद 25 जुलाई को नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा. काउंसलिग में शामिल अभ्यर्थियों में जिनका मार्क्स और प्रतिशत ज्यादा होगा उन्हें चयनित किया जाएगा. 26 जुलाई को जिला स्तर पर नगर नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से काउंसिलिंग करने के बाद चयन किया जाएगा, 27 जुलाई को प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं सभी चयनित उम्मीदवारों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (Teacher Recruitment Process in Bihar) की शुरुआत फिर से हुई है. लगभग पूरे राज्य में 32 हजार से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र देने का रास्ता साफ हो गया है. इस प्रक्रिया में छठे चरण के अंतर्गत हाईस्कूल शिक्षक के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पटना उच्च न्यायालय ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की (Patna high Court On Teacher Employement) जल्द से जल्द नियुक्ति के लिए जमकर फटकार लगाई थी. इसी आदेश को मानते हुए शिक्षा विभाग ने फिर से नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत करने की बात दोहराई है.

ये भी पढ़ें: लगभग 400 नियोजन इकाइयों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की तारीख, इस दिन होगी चौथे राउंड की काउंसलिंग

हाईकोर्ट ने लगाया फटकार: बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा इतनी जल्दबाजी में नियुक्ति की प्रक्रिया का कार्यान्वन किया जा रहा है, क्योंकि यह नियुक्ति पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में किया जा रहा है. बता दें कि हाईकोर्ट ने 26 सितंबर 2019 के पहले B.Ed पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियोजन प्रकिया में शामिल होने का आदेश दिया था. मिली जानकारी के अनुसार छठे चरण की नियुक्ति प्रकिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग सातवें चरण की नियुक्ति प्रकिया शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

30 जुलाई को मिलेगा नियोजन पत्र: शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 22 जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची बनाया जाएगा. उसके बाद विद्यालयवार और विषयवार रिक्ति हर एक जिले के एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा. उसके बाद 25 जुलाई को नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा. काउंसलिग में शामिल अभ्यर्थियों में जिनका मार्क्स और प्रतिशत ज्यादा होगा उन्हें चयनित किया जाएगा. 26 जुलाई को जिला स्तर पर नगर नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से काउंसिलिंग करने के बाद चयन किया जाएगा, 27 जुलाई को प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं सभी चयनित उम्मीदवारों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.