ETV Bharat / state

Bihar Niyojit Shikshak: 'शिक्षा मंत्री जी हमरा तोहरा पे भरोसा नईखे', शिक्षक अभ्यर्थियों का गाना VIRAL - गाने के जरिए प्रोफेसर चंद्रशेखर पर निशाना

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद युवाओं को उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें नौकरी जल्द मिलेगी. लेकिन बिहार में नौकरी की आस लगाए शिक्षक अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूटने लगा है. अब ये लोग गाने के माध्यम से बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पर निशाना साध रहे हैं. सुनिये एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी से सरकार की झूठे वादों का सच...

प्रोफेसर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
प्रोफेसर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 2:17 PM IST

नाराज शिक्षक अभ्यर्थियों का ये गाना हो रहा वायरल

पटनाः बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है और प्रोफेसर चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री बने हैं, तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. चाहे वह रामचरितमानस प्रकरण हो या शिक्षक बहाली को लेकर दिया गया उनका वक्तव्य. शिक्षा मंत्री यह कई बार कह चुके हैं कि अगले कैबिनेट में शिक्षक बहाली को लेकर प्रस्ताव आ जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है. ऐसे में अब शिक्षक अभ्यर्थियों का शिक्षा मंत्री से भरोसा उठने लगा है और अब ये अभ्यर्थी गाना गाकर कह रहे हैं कि 'शिक्षा मंत्री जी, हमरा तोहरा पर भरोसा नईखे'.


ये भी पढे़ंः ''नशा में डर है.. नशा जहर है.. जीते जी मर जाना.. '' छात्रा ने गाकर की शराब छोड़ने की अपील

महिला शिक्षक अभ्यर्थी का गाना वायरलः बिहार में इन दिनों शिक्षक अभ्यर्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा गाया गाना खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रही हैं कि शिक्षा मंत्री जी हमरा तोहरा पर भरोसा नईखे. पूरे गाने का लाइन कुछ इस प्रकार है...

''काहे बड़ा झूठ बोलत ए मंत्री जी, बानी जा छोट-छोटे लईके... शिक्षा मंत्री जी हमरा तोहरा पर भरोसा अब नईखे, नईखे, नईखे… मंत्री जी के बात होला गोल गोल, अभ्यर्थी… अब त बहाली के जय बोल, जय बोल. पहिला बार मंत्रिमंडल बा मिलल, एही से माथा बा हिलल..अबकी बार के चुनावे बताई, छूट जाई छाती के पीटल...लागे शिक्षा से भेंट बाड़े पहिला, पहिला.. वोट देले रही खाली महिला.. बात ना बनावअ अब गोल-गोल, कर देले बाड़अ बहाली में झोल झोल…. शिक्षा मंत्री जी, हमरा तोहरा पर भरोसा अब नईखे, नईखे, नईखे.. मंत्री जी के बात होला गोल गोल, अभ्यर्थी…अब त बहाली के जय बोल..''


'शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर हैं' : वहीं, इस मामले पर बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर हैं, 4 सालों से सीटेट-बीटेट की परीक्षा पास कर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं ले रही है. शिक्षा मंत्री सरकार बनने के बाद से ही कह रहे हैं जल्द शिक्षक बहाली निकाली जाएगी और पूर्व में उन्होंने ट्वीट कर भी जानकारी दी कि 24 फरवरी को कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियुक्ति नियमावली जारी कर दी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

"शिक्षा मंत्री ने अब तक जो भी वक्तव्य दिया है उसके अनुसार हुआ कुछ नहीं है. ऐसे में शिक्षक अभ्यर्थियों का उनसे भरोसा उठ गया है और अभ्यर्थियों की इसी दर्द को किसी महिला अभ्यर्थी ने गीत के माध्यम से गाया है. जो काफी वायरल भी हो रहा है. ये लोग सीटेट बीटेट की परीक्षा पास करके बहाली के इंतजार में बैठे हैं. सरकार सुन नहीं रही है, आखिर ये लोग करें तो क्या करें"- दीपांकर गौरव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा शिक्षक संघ

नाराज शिक्षक अभ्यर्थियों का ये गाना हो रहा वायरल

पटनाः बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है और प्रोफेसर चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री बने हैं, तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. चाहे वह रामचरितमानस प्रकरण हो या शिक्षक बहाली को लेकर दिया गया उनका वक्तव्य. शिक्षा मंत्री यह कई बार कह चुके हैं कि अगले कैबिनेट में शिक्षक बहाली को लेकर प्रस्ताव आ जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है. ऐसे में अब शिक्षक अभ्यर्थियों का शिक्षा मंत्री से भरोसा उठने लगा है और अब ये अभ्यर्थी गाना गाकर कह रहे हैं कि 'शिक्षा मंत्री जी, हमरा तोहरा पर भरोसा नईखे'.


ये भी पढे़ंः ''नशा में डर है.. नशा जहर है.. जीते जी मर जाना.. '' छात्रा ने गाकर की शराब छोड़ने की अपील

महिला शिक्षक अभ्यर्थी का गाना वायरलः बिहार में इन दिनों शिक्षक अभ्यर्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा गाया गाना खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रही हैं कि शिक्षा मंत्री जी हमरा तोहरा पर भरोसा नईखे. पूरे गाने का लाइन कुछ इस प्रकार है...

''काहे बड़ा झूठ बोलत ए मंत्री जी, बानी जा छोट-छोटे लईके... शिक्षा मंत्री जी हमरा तोहरा पर भरोसा अब नईखे, नईखे, नईखे… मंत्री जी के बात होला गोल गोल, अभ्यर्थी… अब त बहाली के जय बोल, जय बोल. पहिला बार मंत्रिमंडल बा मिलल, एही से माथा बा हिलल..अबकी बार के चुनावे बताई, छूट जाई छाती के पीटल...लागे शिक्षा से भेंट बाड़े पहिला, पहिला.. वोट देले रही खाली महिला.. बात ना बनावअ अब गोल-गोल, कर देले बाड़अ बहाली में झोल झोल…. शिक्षा मंत्री जी, हमरा तोहरा पर भरोसा अब नईखे, नईखे, नईखे.. मंत्री जी के बात होला गोल गोल, अभ्यर्थी…अब त बहाली के जय बोल..''


'शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर हैं' : वहीं, इस मामले पर बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर हैं, 4 सालों से सीटेट-बीटेट की परीक्षा पास कर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं ले रही है. शिक्षा मंत्री सरकार बनने के बाद से ही कह रहे हैं जल्द शिक्षक बहाली निकाली जाएगी और पूर्व में उन्होंने ट्वीट कर भी जानकारी दी कि 24 फरवरी को कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियुक्ति नियमावली जारी कर दी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

"शिक्षा मंत्री ने अब तक जो भी वक्तव्य दिया है उसके अनुसार हुआ कुछ नहीं है. ऐसे में शिक्षक अभ्यर्थियों का उनसे भरोसा उठ गया है और अभ्यर्थियों की इसी दर्द को किसी महिला अभ्यर्थी ने गीत के माध्यम से गाया है. जो काफी वायरल भी हो रहा है. ये लोग सीटेट बीटेट की परीक्षा पास करके बहाली के इंतजार में बैठे हैं. सरकार सुन नहीं रही है, आखिर ये लोग करें तो क्या करें"- दीपांकर गौरव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा शिक्षक संघ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.