पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रथम चरण में शिक्षक बहाली को लेकर परीक्षा ली गई और उसके बाद रिजल्ट भी जारी की गई. अब इस रिजल्ट को लेकर फिर से एक बार शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. आज सैकड़ों की संख्या में विभिन्न जिलों से पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के सामने सप्लीमेंट्री रिजल्ट निकालने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
बीपीएससी ने की थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की घोषणा : अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी की ओर से घोषणा की गई थी कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी निकाला जाएगा. इसको लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष ने ट्वीट किया था और अभी तक सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं निकाला है जो कि शिक्षक अभ्यर्थी के साथ अन्याय है. प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी सौरभ कुमार ने कहा कि बीपीएससी ने यह कहा था कि जो रिक्तियां खाली रह जाएगी उसको लेकर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी की जाएगी. अभी तक सप्लीमेंट्री रिजल्ट क्यों नहीं जारी की गई.
"हम लोग को कट ऑफ मार्क में छांट दिया गया था और हम लोग को बहुत ज्यादा उम्मीद है कि सप्लीमेंट्री लिस्ट अगर जारी होगी तो हमें नौकरी मिल जाएगी. निश्चित तौर पर इसी मांग को लेकर हम लोग बीपीएससी कार्यालय पहुंचे हैं और हम लोग बीपीएससी अध्यक्ष से भी मिलेंगे. उनसे मांग भी करेंगे कि जल्द से जल्द सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी कर दिया जाए."- सौरभ कुमार, अभ्यर्थी
सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग : वहीं मोतिहारी से आई हुई छात्रा जानकी कुमारी बताती हैं कि "बीपीएससी के अध्यक्ष ने जब ट्वीट किया था कि प्रथम चरण के जो रिजल्ट आए हैं. उसके बाद सप्लीमेंट्री रिजल्ट हम जारी करेंगे. उसको लेकर बहुत ज्यादा राहत मिली थी. हमें लगा था कि अब नौकरी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम इसीलिए यहां पर आए हैं कि जल्द से जल्द सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए". वहीं बांका से आई हुई रिंकी कुमारी का भी कहना है कि हम बीपीएससी कार्यालय इसीलिए पहुंचे हैं कि हमारे बात को बीपीएससी के अध्यक्ष सुने और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करें.
अब दूसरे चरण की शुरू है बहाली :आपको बता दें कि बिहार में द्वितीय चरण के शिक्षक बहाली को लेकर भी बीपीएससी ने आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं और अभी भी प्रथम चरण के रिजल्ट आने के बाद सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग शिक्षक अभ्यर्थी करते नजर आ रहे हैं. अब देखना है कि जिस तरह से शिक्षक अभ्यर्थी प्रथम चरण के रिजल्ट के बाद सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे हैं. उस पर बीपीएससी कितना गौर करती है.
ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Recruitment: दूसरे चरण में कॉमर्स की सीट बढ़ाने की मांग, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ा
यह भी पढ़ेंः BPSC Teacher Result: सम्राट चौधरी ने की शिक्षक बहाली की उच्च स्तरीय जांच की मांग, कहा- भर्ती के नाम पर हुआ घोटाला