पटना: पहले चरण के शिक्षक बहाली परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सेकंड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दिया. इस मौके पर अभ्यर्थियों ने कहा कि अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से अधिक आने के बावजूद क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं. उनके लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी किया जाए और जो नियोजित शिक्षक क्वालीफाई किए हैं. उन्हें उन्हीं के जगह पर सीधे राज्य कर्मी का दर्जा दे दिया जाए.
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना: शिक्षक अभ्यर्थियों को समर्थन देने पहुंचे छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षकों नियुक्ति पत्र बांटी गई है. इसकी वह सराहना करते हैं, लेकिन वह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि इस बहाली में जो नियोजित शिक्षक क्वालीफाई किए हैं. उन्हें उन्हीं की जगह पर राज्य कर्मी बना दिया जाए और जो सीटें बचेंगी, उस पर सेकंड मेरिट लिस्ट निकाला जाए. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की भी बहाली आ गई है यह अच्छी बात है लेकिन उससे पहले चाहिए कि फर्स्ट फेज के जो मेरिट वाले अभ्यर्थी हैं उनका सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जाए.
"वह दरभंगा से आए हुए हैं. उनकी सीटों पर जो नियोजित शिक्षक क्वालीफाई किए हैं, उन जगहों पर उन लोगों का मेरिट लिस्ट निकल जाए और नियोजित शिक्षकों को उन्हीं की सीट पर राज्य कर्मी का दर्जा दे दिया जाए." -नीरज किशोर, शिक्षक अभ्यर्थी
दिव्यांग श्रेणी में रिजल्ट नहीं हुआ जारी: मुज़फ्फरपुर से आए हुए दिव्यांग अभ्यर्थी महेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग श्रेणी में रिजल्ट ही नहीं जारी की गई है. उन लोगों के साथ अन्याय हुआ है. उनकी मांग है कि दिव्यांग श्रेणी का रिजल्ट जारी करें. जो सीटें खाली रह गई हैं, तो वह मेरिट में भी आ रहे हैं. उनका रिजल्ट जारी कर उन सीटों को भरा जाए. नियोजित शिक्षकों को उन्हीं की सीट पर राज्य कर्मी का दर्जा दे दें.
"दूसरे चरण की शिक्षक बहाली से पहले प्रथम चरण के बहाली का सेकंड मेरिट लिस्ट निकाली जाए. सरकार उन लोगों को भी दीपावली और छठ का तोहफा दे. इसके बाद दूसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा भले ही कर ली, लेकिन वह इस बार कट ऑफ मार्क से अधिक लाए हुए हैं तो बार-बार परीक्षा में सम्मिलित क्यों हो." - किशोर कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी
ये भी पढ़ें: