पटनाः जीएसटी काउंसिल (GST Council) द्वारा दर युक्तिकरण एवं इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर सुधार के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (Group of Ministers constituted) गठित की गई है, जिसकी बैठक 20 नवंबर को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित की गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई की अध्यक्षता में गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी सदस्य हैं.
इसे भी पढ़ें- Nitish Kumar: 15 साल बेमिसाल.. लेकिन JDU भूल गयी 'यार'?
इस बैठक में भाग लेने के लिए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बेंगलुरु के लिए शुक्रवार को रवाना हो गए. बता दें कि जब फिनिश्ड प्रॉडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कच्चे माल के मुकाबले कम होती है, तो उसे इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर कहा है. ऐसे मामलों के सुधार एवं दर युक्तिकरण हेतु मंत्री समूह गठित की गई है.