पटनाः उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के मधुबनी कांड पर दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं, हर चीज को अलग तरीके से देखते हैं. वह किसी भी चीज को जिस नजरिए से देखते हैं और बातें बनाते हैं, यह उनका उनका व्यक्तिगत मामला है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी कांड के गुरु हैं विनोद नारायण झा, घटना से एक दिन पहले रावण सेना के साथ की थी बैठक: तेजस्वी
डिप्टी सीएम ने कहा 'भाजपा के नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू खुद पीड़ितों से मिल कर स्थिति का जायजा लिए. इस पर नजर भी बनाए हुए हैं. प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हम सभी लोग मामले का अनुश्रवण कर रहे हैं.'
दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के लोग लगे हुए हैं. मामले में कार्रवाई भी हो रही है. जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा भी दिलाई जाएगी. सरकार अपना कार्य बेहतर तरीके से कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा समेत 5 गिरफ्तार
बता दें कि मंगवलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी गोलीकांड के पीड़ित पक्षों से मिलने गए थे. उसके बाद बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने सरकार और प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए.