पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी का गठन कर दिया. वर्किंग कमेटी में बिहार के तारिक अनवर को सदस्य बनाते हुए केरल और लक्ष्यदीप का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को वर्किंग कमेटी का स्थाई आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया. राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को बिहार और दिल्ली का प्रभार यथावत सौंप दिया गया है.
वर्किंग कमेटी में 22 सदस्य नियुक्त
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी सहित कुल 22 सदस्यों को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा स्थाई आमंत्रित सदस्य में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मीरा कुमार सहित कुल 26 सदस्य हैं. वही कमिटी में विशेष सदस्यों में के तौर पर दीपेंद्र हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई सहित कुल 10 सदस्य बनाए गए हैं.
तारिक अनवर बने कमटी के सदस्य
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा नये वर्किंग कमेटी बनाने की मांग की जा रही थी. बिहार के तारिक अनवर का कांग्रेस की ओर से बिहार विधान परिषद के सदस्य के लिए चयन किया गया था, लेकिन बिहार का मतदाता नहीं होने के कारण वे परिषद के सदस्य बनने से चूक गए थे. बाद के दिनों में उन्हें बिहार प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की बात भी सामने आ रही थी.
हालांकि तारिक अनवर कुछ दिन पहले ही एनसीपी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं और बिहार विधानसभा चुनाव भी है, इसको देखते हुए उन्हें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं मिल सका. कांग्रेस ने तारिक अनवर पर बड़ा भरोसा करते हुए बिहार के मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है.