ETV Bharat / state

पटना: छह महीन से ठप पड़ी नल जल योजना, ग्रामीणों ने BDO से लगाई गुहार, नहीं बनी बात - वार्डवासी फकरे आलम

सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल के माध्यम से जल पहुंचाने का दावा की थी, लेकिन कागजो में उलझ कर रह गया है. वहीं, पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के निरखपुर खपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में विगत छह महीने से पानी सप्लाई बंद पड़ा है, लेकिन लोगों की प्यास बुझाने के लिए महूमद आगे आए. महूमद ने आगे आकर निजी बोरिंग से पानी सप्लाई कर रहे हैं.

Patna
पानी सप्लाई ठप
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 8:21 AM IST

पटना: सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल के माध्यम से जल पहुंचाने का दावा की थी. सरकार हर घर जल पहुंचाने के कागजी दावे पर पीठ थपथपा रही है, लेकिन नल-जल योजना की हकीकत कुछ और बयां कर रही है. पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के निरखपुर खपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में विगत छह महीने से नलजल योजना ठप होने से ग्रामीणों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना प्रखंड में हाथी का दांत साबित हो रहा है. कही टंकी लगी है तो पाइप लाइन नहीं बिछी है, कही पाइप लाइन और टंकी लगा है तो बोरिंग पानी निकासी करने में विफल है.

छह महीन से ठप पड़ा नल जल योजना
ऐसे में लोगों की प्यास बुझाने को लिए महूमद आगे आए. निरखपुर-पाली पंचायत का वार्ड संख्या 3 के लोगों के घरों में महमूद की निजी बोरिंग से वाटर सप्लाई किया जा रहा है, क्योंकि नलजल योजना की टंकी पिछले छह महीनों से ठप पड़ा है. वार्डवासियों की माने तो इस बात की शिकायत कई बार बीडीओ से की गई, लेकिन बात नहीं बनी.

Patna
सात निश्चय योजना बनी हाथी का दांत !

निजी बोरिंग से 16 घरों तक पहुंचा रहे पानी
वहीं, वार्डवासी फकरे आलम ने बताया कि पीने के पानी की समस्या को देखते हुए तब आगे आए. महमूद ने लोगों के पानी की समस्या दूर करने का बीड़ा उठाया और खुद के बोरिंग से पानी देने लेगे. फिलहाल, वे वार्ड के 16 घरों तक पानी पहुंचा रहे है. उनकी योजना वार्ड 3 के सभी घरों तक पानी पहुंचाने की है.

Patna
समरसेबल वाटर पंप

पढ़ें: बोले बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी- अब नहीं होगा हमसे वेट, #Release_Counselling_Date

बीडीओ से कई बार शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
वार्डवासी महमूद आलम ने बताया कि वार्ड संख्या 3 में विगत छह महीने से पंचायत योजना के तहत मिलने वाली नल जल ठप पड़ा है. जिसके कारण वार्डवासियों को पीने का साफ पानी दूर से लाने में परेशानी हो रही थी. इसे लेकर मुखिया, वार्ड पार्षद और बीडीओ से कहकर लोग थक चुके हैं.

देखें रिपोर्ट

बीडीओ ने प्रीपेड बिजली मीटर का बहना बनाया
उन्होंने बताया कि लोगों को समस्या को देख कर खुद के बोरिंग से लगभग 16 घरों में पानी सप्लाई कर रहा हूं. वहीं, जल्द वार्ड के सभी घरों को पीने का पानी पहुंचा कर दम लूंगा. पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय से वार्डवासियों की शिकायत के बारे में जब पूछा तो उन्होंने अपने नाकामी को छिपाने के लिए प्रीपेड बिजली मीटर का बहना बनाकर लोगों के शिकायत को खारिज करने की कोशिश करने लगे.

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के द्वारा निर्धारित शुल्क नहीं देने के कारण बोरिंग को बिजली सप्लाई बंद हो गया. जिसके कारण लोगों को पानी मिलना ठप है. बीडीओ ने कहा कि जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

पटना: सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल के माध्यम से जल पहुंचाने का दावा की थी. सरकार हर घर जल पहुंचाने के कागजी दावे पर पीठ थपथपा रही है, लेकिन नल-जल योजना की हकीकत कुछ और बयां कर रही है. पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के निरखपुर खपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में विगत छह महीने से नलजल योजना ठप होने से ग्रामीणों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना प्रखंड में हाथी का दांत साबित हो रहा है. कही टंकी लगी है तो पाइप लाइन नहीं बिछी है, कही पाइप लाइन और टंकी लगा है तो बोरिंग पानी निकासी करने में विफल है.

छह महीन से ठप पड़ा नल जल योजना
ऐसे में लोगों की प्यास बुझाने को लिए महूमद आगे आए. निरखपुर-पाली पंचायत का वार्ड संख्या 3 के लोगों के घरों में महमूद की निजी बोरिंग से वाटर सप्लाई किया जा रहा है, क्योंकि नलजल योजना की टंकी पिछले छह महीनों से ठप पड़ा है. वार्डवासियों की माने तो इस बात की शिकायत कई बार बीडीओ से की गई, लेकिन बात नहीं बनी.

Patna
सात निश्चय योजना बनी हाथी का दांत !

निजी बोरिंग से 16 घरों तक पहुंचा रहे पानी
वहीं, वार्डवासी फकरे आलम ने बताया कि पीने के पानी की समस्या को देखते हुए तब आगे आए. महमूद ने लोगों के पानी की समस्या दूर करने का बीड़ा उठाया और खुद के बोरिंग से पानी देने लेगे. फिलहाल, वे वार्ड के 16 घरों तक पानी पहुंचा रहे है. उनकी योजना वार्ड 3 के सभी घरों तक पानी पहुंचाने की है.

Patna
समरसेबल वाटर पंप

पढ़ें: बोले बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी- अब नहीं होगा हमसे वेट, #Release_Counselling_Date

बीडीओ से कई बार शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
वार्डवासी महमूद आलम ने बताया कि वार्ड संख्या 3 में विगत छह महीने से पंचायत योजना के तहत मिलने वाली नल जल ठप पड़ा है. जिसके कारण वार्डवासियों को पीने का साफ पानी दूर से लाने में परेशानी हो रही थी. इसे लेकर मुखिया, वार्ड पार्षद और बीडीओ से कहकर लोग थक चुके हैं.

देखें रिपोर्ट

बीडीओ ने प्रीपेड बिजली मीटर का बहना बनाया
उन्होंने बताया कि लोगों को समस्या को देख कर खुद के बोरिंग से लगभग 16 घरों में पानी सप्लाई कर रहा हूं. वहीं, जल्द वार्ड के सभी घरों को पीने का पानी पहुंचा कर दम लूंगा. पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय से वार्डवासियों की शिकायत के बारे में जब पूछा तो उन्होंने अपने नाकामी को छिपाने के लिए प्रीपेड बिजली मीटर का बहना बनाकर लोगों के शिकायत को खारिज करने की कोशिश करने लगे.

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के द्वारा निर्धारित शुल्क नहीं देने के कारण बोरिंग को बिजली सप्लाई बंद हो गया. जिसके कारण लोगों को पानी मिलना ठप है. बीडीओ ने कहा कि जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.