पटना: राजधानी समेत कई जिलों में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. इलको लेकर बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी नेता तनवीर हसन ने नीतीश कुमार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा है इस सरकार से किसी का भला नहीं होने नहीं वाला है.
आरजेडी नेता तनवीर हसन ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जलजमाव के बाद फैली गंदगी से साफ मालूम होता है कि सरकार सफाई योजना फेल हो गई. उन्होंने कहा कि इस महामारी से जनता त्रस्त हो चुकी है. हर घर से डेंगू के मरीजों की खबरें आ रही है.
ये हैं डेंगू मरीज के आंकड़े
बता दें कि पटना के पीएमसीएच में डेंगू मरीजों का सरकारी आंकड़ा 1755 तक पहुंच गया है. जबकि अनाधिकृत रूप से तीन हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं. वहीं, डेंगू के बढ़ते प्रभाव को लेकर लगातार पटना में साफ-सफाई और नगर निगम पर सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच विपक्ष ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है.