पटना: एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की वजह से मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चों की मौत पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ये मासूम किसी दल के वोटर नहीं हैं. इनकी जान की जिम्मेदारी आपकी सरकार की है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने आगे लिखा कि 'नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे. अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए...'
-
सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं ? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए... pic.twitter.com/qKgE5aAUvz
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं ? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए... pic.twitter.com/qKgE5aAUvz
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 16, 2019सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं ? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए... pic.twitter.com/qKgE5aAUvz
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 16, 2019
मासूम बच्चों की किलकारियां उनके मां-बाप की चीख में बदलती जा रही है. सुशासन बाबू अब भी आप सो रहे हैं- तेज प्रताप यादव
बता दें कि प्रचंड गर्मी के बीच चमकी बुखार से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. शनिवार की सुबह से देर रात तक 18 और बच्चों की मौत हो गई. जिसमें 14 की मौत एसकेएमसीएच और चार की मौत कांटी पीएचसी में हुई. ऐसे में अब तक चमकी बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है.
-
बच्चों की मौत पर हर्षवर्धन ने जताया दुख, बोले- ICU में पर्याप्त व्यवस्था नहीं, दिया 1 साल का अल्टीमेटम https://t.co/ng6QYH8LAd
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बच्चों की मौत पर हर्षवर्धन ने जताया दुख, बोले- ICU में पर्याप्त व्यवस्था नहीं, दिया 1 साल का अल्टीमेटम https://t.co/ng6QYH8LAd
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 16, 2019बच्चों की मौत पर हर्षवर्धन ने जताया दुख, बोले- ICU में पर्याप्त व्यवस्था नहीं, दिया 1 साल का अल्टीमेटम https://t.co/ng6QYH8LAd
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 16, 2019
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कदम
बुखार के कहर को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन एसकेएमसीएच पहुंचे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों के हाल जाना. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अधिकारियों के साथ मीटिंग की. वहीं, हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बच्चों की मौत पर दुख प्रकट किया.