सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई है. वन क्षेत्र के तांबा खान एरिया में मादा शावक का शव मिला है. इससे रणथंभौर में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शावक के शव को अपने कब्जे में कर लिया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार
वन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघिन टी-102 एरोहेड ने गत वर्ष चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें से एक मादा शावक की तांबा खान क्षेत्र में मौत हुई है. मौत का कारण टेरिटोरियल फाइट माना जा रहा है. वन अधिकारियों ने शव को कब्जे में कर राजबाग नाका पहुंचाया है, जहां पशु चिकित्सकों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर विशरा के नमूने लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात
सहायक उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क के तांबा खान क्षेत्र में एक मादा शावक का शव मिला है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए राजबाग नाका पहुंचाया गया है. जहां पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा वन अधिकारियों की मौजूदगी में मादा शावक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.