ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए सिंथेटिक मास्क नहीं है कारगर, सर्जिकल या n95 मास्क का करें उपयोग - पटना में सजी मास्क की दुकानें

भले ही सिंथेटिक मास्क देखने में आकर्षक लगे, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए ये मास्क बेकार है. ये कहना है पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिन्हा (Dr Manoj Kumar Sinha) का. उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए बेहतर होगा वो सर्जिकल मास्क या काफी हद तक कॉटन का मास्क उपयोग करें.

पटना में सजी मास्क की दुकानें
पटना में सजी मास्क की दुकानें
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 7:07 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की बढ़ती तेज रफ्तार के बीच बाजार में मास्क की डिमांड बढ़ गई है. राजधानी पटना में सड़क किनारे चारों तरफ मास्क की दुकान सजी हुई है और एक से एक डिजाइनर रंग-बिरंगे सिंथेटिक मास्क लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. काफी संख्या में लोग सड़कों पर सिंथेटिक मास्क पहनकर घूमते नजर आ रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि अभी जिस प्रकार से पटना में संक्रमण फैला हुआ है, उसमें सिंथेटिक मास्क (Synthetic Mask Useless To Corona Protect) कारगर नहीं है. सर्जिकल मास्क, n95 मास्क या फिर कॉटन मास्क ही इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Covid-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बचें, AIIMS के डॉक्टर ने बताया 4B फार्मूला

पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार में बहुत प्रकार के मास्क हैं. कलरफुल डिजाइनर और सिंथेटिक लेकिन जिस प्रकार से अभी संक्रमण फैला हुआ है ऐसी स्थिति में यह मास्क कारगर नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सलाह देंगे कि कम से कम लोग सर्जिकल मास्क का ही प्रयोग करें. यह प्रोटेक्टिव होने के साथ-साथ किफायती भी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कपड़े का मास्क पहनता है तो कॉटन कपड़े का अगर 2 लेयर का मास्क है तो वह चल सकता है.

देखें वीडियो

'n95 मास्क को अफोर्ड कर सकते हैं तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में या फिर सड़क पर घूमते समय पहनें. हर समय घर में भी n95 मास्क पहने रहना उचित नहीं है. इन सब स्थितियों में सर्जिकल मास्क सबसे कारगर है और इसे अगर पहनते हैं तो 6 से 8 घंटे ही पहने और फिर इसे अच्छे तरीके से डिस्ट्रॉय करके फेंक दें'- डॉ मनोज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ चिकित्सक

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना का संकट, 24 घंटे में डॉक्टर समेत सैकड़ों मेडिकल स्टाफ संक्रमित, 2 की मौत

डॉ मनोज ने ये बताया कि कई लोग सर्जिकल मास्क को धोकर पहनते हैं, यह बिल्कुल गलत है और ये मास्क धोने के बाद किसी काम का नहीं रह जाता. इसके अलावा सर्जिकल मास्क जो लोग पहनते हैं उनसे उन्होंने अपील की कि सड़क पर इधर-उधर कहीं भी सर्जिकल मास्क ना फेंके. कई बार ऐसा होता है कि सड़क पर कचरा चुनने वाले या फिर गरीब नादान लोग धावा दल के गश्ती टीम से बचने के लिए उसी मास्क को उठा कर प्रयोग कर लेते हैं. यह और अधिक हानिकारक हो सकता है.

इसके अलावा देखने को कोई अभी मिल रहा है कि सड़क पर फेंके हुए मास्क को हल्की साफ-सफाई के बाद फिर से लोग उसे बेचने लग रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सर्जिकल मास्क या कॉटन मास्क को यूज करने के बाद फेंके तो उसे अच्छी तरह कैसे डिस्ट्रॉय करें, ताकि फिर इसे रीयूज ना किया जा सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की बढ़ती तेज रफ्तार के बीच बाजार में मास्क की डिमांड बढ़ गई है. राजधानी पटना में सड़क किनारे चारों तरफ मास्क की दुकान सजी हुई है और एक से एक डिजाइनर रंग-बिरंगे सिंथेटिक मास्क लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. काफी संख्या में लोग सड़कों पर सिंथेटिक मास्क पहनकर घूमते नजर आ रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि अभी जिस प्रकार से पटना में संक्रमण फैला हुआ है, उसमें सिंथेटिक मास्क (Synthetic Mask Useless To Corona Protect) कारगर नहीं है. सर्जिकल मास्क, n95 मास्क या फिर कॉटन मास्क ही इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Covid-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बचें, AIIMS के डॉक्टर ने बताया 4B फार्मूला

पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार में बहुत प्रकार के मास्क हैं. कलरफुल डिजाइनर और सिंथेटिक लेकिन जिस प्रकार से अभी संक्रमण फैला हुआ है ऐसी स्थिति में यह मास्क कारगर नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सलाह देंगे कि कम से कम लोग सर्जिकल मास्क का ही प्रयोग करें. यह प्रोटेक्टिव होने के साथ-साथ किफायती भी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कपड़े का मास्क पहनता है तो कॉटन कपड़े का अगर 2 लेयर का मास्क है तो वह चल सकता है.

देखें वीडियो

'n95 मास्क को अफोर्ड कर सकते हैं तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में या फिर सड़क पर घूमते समय पहनें. हर समय घर में भी n95 मास्क पहने रहना उचित नहीं है. इन सब स्थितियों में सर्जिकल मास्क सबसे कारगर है और इसे अगर पहनते हैं तो 6 से 8 घंटे ही पहने और फिर इसे अच्छे तरीके से डिस्ट्रॉय करके फेंक दें'- डॉ मनोज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ चिकित्सक

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना का संकट, 24 घंटे में डॉक्टर समेत सैकड़ों मेडिकल स्टाफ संक्रमित, 2 की मौत

डॉ मनोज ने ये बताया कि कई लोग सर्जिकल मास्क को धोकर पहनते हैं, यह बिल्कुल गलत है और ये मास्क धोने के बाद किसी काम का नहीं रह जाता. इसके अलावा सर्जिकल मास्क जो लोग पहनते हैं उनसे उन्होंने अपील की कि सड़क पर इधर-उधर कहीं भी सर्जिकल मास्क ना फेंके. कई बार ऐसा होता है कि सड़क पर कचरा चुनने वाले या फिर गरीब नादान लोग धावा दल के गश्ती टीम से बचने के लिए उसी मास्क को उठा कर प्रयोग कर लेते हैं. यह और अधिक हानिकारक हो सकता है.

इसके अलावा देखने को कोई अभी मिल रहा है कि सड़क पर फेंके हुए मास्क को हल्की साफ-सफाई के बाद फिर से लोग उसे बेचने लग रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सर्जिकल मास्क या कॉटन मास्क को यूज करने के बाद फेंके तो उसे अच्छी तरह कैसे डिस्ट्रॉय करें, ताकि फिर इसे रीयूज ना किया जा सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.