पटना: पटना नगरपालिका चुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में होने वाले चुनाव को लेकर आज बुधवार को उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया. किसी को वायुयान तो टेंपो कैमरा मोमबत्ती कलम दवात आदि चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. आगामी 9 जून को मतदान होना है और एक 11 जून को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने डिप्टी मेयर-मेयर का आरक्षण लिस्ट किया जारी
9 जून को होगा मतदान: दरअसल नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में आगामी 9 जून को मतदान होगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है चुनावी मैदान में कुल 9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं कुल 1754 मतदाता इन सभी उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे. ऐसे में चुनाव चिह्न आवंटित होते हैं. सभी प्रत्याशियों की होड़ अपने-अपने सिंबल की छपाई करने में जुट गए हैं. सभी प्रत्याशी दुकानों में प्रतीक चिन्ह का बैनर होर्डिंग पोस्टर छपवाने में लगे हैं और उसी के आधार पर घर-घर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं.
"सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं. अब वह सभी अपना अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे. आगामी 9 जून को मतदान होना है. एक 11 जून को मतगणना होगी."-प्रीति कुमारी, एसडीएम, निर्वाची पदाधिकारी, निकाय चुनाव
किसी को ढोलक तो किसी को मिला मोमबत्ती: नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. कोई ढोलक की थाप पर अपना वोट मांगेंगे तो कोई मोमबत्ती जलाकर तो कोई कलम दवात के जरिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे और अपने दावे और वादे के साथ वार्ड को सवारने का कसम खाते दिख रहे है. नगर परिषद 23 में होने वाले चुनाव में मुमताज आलम को वायुयान, सुनील साव को कैमरा, मुकेश कुमार को टेंपो, रामविषय को मोमबत्ती, दिनेश कुमार को ढोलक, विभा कुमारी को मोर, रूबी देवी को काठगाड़ी, सुषमा देवी को चिमनी भट्ठा, अरमान को कलम दवात चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं.