पटना/लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए यूपी बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय पर्यवेक्षक और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की उपस्थिति में स्वतंत्र देव सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर पहले ही खबर प्रकाशित की थी, कि सिर्फ स्वतंत्र देव सिंह ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गुरुवार को हुए नामांकन के अवसर पर सिर्फ और सिर्फ उन्होंने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अब उनके भारतीय जनता पार्टी के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव के द्वारा की जाएगी. वहीं गुरुवार को हुए नामांकन के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के लिए भी नामांकन हुए और उनके भी नाम का ऐलान शुक्रवार को होगा.
इसे भी पढ़ें- अशोक चौधरी बोले- लालू यादव ने बोलने के अलावा कुछ काम किया होता तो ये दुर्गति नहीं होती
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय पर्यवेक्षक मंगल पांडे ने कहा कि नामांकन अवधि के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ स्वतंत्र देव सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनके निर्वाचन की घोषणा शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव के द्वारा की जाएगी. नामांकन के अवसर पर योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, महेंद्र सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य सहित अन्य तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे.